आईपीएल का 20वां मैच गुजरात लॉयन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था और इस मैच में धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने 38 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली थी। लेकिन 38 के निजी स्कोर पर वह आउट बचे थे। इसका श्रेय जाता है एक टोपी को। जी हां एक टोपी ने गेल को आउट होने से बचा लिया था। दरअसल मैच का 8वां ओवर रवींद्र जाडेजा डाल रहे थे और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस गेल ने एक जोरदार छक्का जड़ा था, जिसे बाउंड्री पर ब्रैंडन मैकलम ने लपक लिया था। क्रिस गेल मैदान छोड़कर जाने भी लगे थे। लेकिन अंपायरों ने टीवी अंपायर का सहारा लिया। रिप्ले में दिखा कि कैच तो मैकलम ने सही लपका था, लेकिन उनकी टोपी बाउंड्री को छू गई थी।

मैकलम का ध्यान इस ओर नहीं गया और उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया। इसके बाद अंपायरों ने क्रिस गेल को नॉट आउट करार देकर वापस बुला लिया। इसके बाद गेल ने बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। इसी मैच में गेल ने अपना 10000वां रन भी पूरा किया। गेल का विराट कोहली ने भी बखूबी साथ निभाया और 50 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। इसके बाद ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों में 30 और केदार जाधव ने 16 गेंदों पर 38 रन बनाकर 214 का विशाल पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में ब्रैंडन मैकलम के शानदार 44 गेंदों पर  72 रनों के बावजूद गुजरात 21 रनों से मैच हार गया।

बड़े और चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसने एक रन के कुल योग पर अपने कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज ड्वायन स्मिथ (1) का विकेट गंवा दिया। कप्तान सुरेश रैना ने आते ही तेज शुरूआत की और आठ गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 23 रन बनाए लेकिन 37 के कुल योग पर युजवेंद्र चहल का शिकार हुए।  एक छोर पर हालांकि ब्रेंडन मैकलम का जादू चल रहा था। मैकलम ने अपने नए साथी एरान फिंच के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मुशिक्ल से निकालने का प्रयास किया लेकिन फिंच 15 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाने के बाद 103 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए।

लायन्स को सबसे बड़ी उम्मीद फार्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से थी, लेकिन श्रीनाथ अरविंद ने एक के निजी योग पर उन्हें चलता कर लायन्स की मानो कमर ही तोड़ दी। कार्तिक का विकेट 106 के कुल योग पर गिरा। इस बीच मैकलम ने 30 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। वह एक छोर संभाले थे और ऐसा लग रहा था कि अपनी ख्याति के साथ न्याय करते हुए वह लायन्स की नैया पार लगा देंगे लेकिन 137 के कुल योग पर उनका भी संयम जवाब दे गया। मैकलम को चहल ने चलता किया। गेंद के साथ काफी महंगे साबित हुए रवींद्र जडेजा ने तेजी से रन बटोरने का प्रयास करते हुए दबाव कम करने की कोशिश की, लेकिन 165 के कुल योग पर वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। जडेजा ने 22 गेदों पर दो चौकों की मदद से 23 रन बनाए। अंतिम समय में ईशान किशन ने खुलकर हाथ दिखाए और 16 गेंदों का सामना करते हुए बहादुरी से 39 रन बनाए।