T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार यानी 20 दिसंबर को किया गया। भारतीय टीम में इशान किशन का चयन चौंकाने वाला रहा क्योंकि उनकी चर्चा तक नहीं थी कि वो टीम में जगह बना पाएंगे, लेकिन सैयद मुश्ताक अली में उनके प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को उन्हें टीम में चुनने के लिए मजबूर कर दिया।
इशान-सुंदर के चयन पर वसीम जाफर ने उठाए सवाल
भारतीय टीम के ऐलान के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपने-अपने तरीके से टीम को लेकर राय दी, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने जो रिएक्शन दिया वो हैरान करने वाला था। वसीम जाफर ने इशान किशन और वाशिंगटन सुंदर के चयन पर ही सवाल उठा दिए और उनके मुताबिक इस टीम में जितेश शर्मा को रहने देना चाहिए था और यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह देनी चाहिए थी।
वसीम जाफर ने भारतीय टी20 टीम के चयन के बाद एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि यशस्वी जायसवाल और जितेश शर्मा को टीम से बाहर रखना उन्हें समझ में नहीं आ रहा है। अक्षर पटेल टीम के उप-कप्तान हैं और प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की है और वरुण चक्रवर्ती व कुलदीप यादव की मौजूदगी में वाशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता देना मुश्किल होगा। जितेश को आखिर टीम से बाहर क्यों किया गया वहीं यशस्वी की क्षमता पर किसी तरह की सफाई की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें कि यशस्वी ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरे पर खेला था और तब से वो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप का भारत डिफेंडिंग चैंपियन है और भारत अगले टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को यूएई के खिलाफ करेगा। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी जबकि फाइनल मैच 8 मार्च को होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, रिंकू सिंह।
