भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का सोशल मीडिया वॉर किसी से छुपी नहीं है। ये दोनों पूर्व खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर जमकर वार करते हुए नजर आते हैं और दोनों के बीच की लड़ाई काफी दिलचस्प होती है।

अब वसीम जाफर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) पर एक मजेदार पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उनके और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन के बीच युद्ध विराम पर बातचीत की सभी खबरें झूठी हैं। जाफर ने ऐलान किया कि उनके और वॉन के बीच की जंग सोशल मीडिया पर जारी रहेगी। इस मैटर पर आपका ध्यान देने के लिए शुक्रिया।

सोमवार को भारत द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद भी दोनों (जाफिर और वॉन) के बीच तीखी बहस जारी रही। भारत और इंग्लैंड के बीच जब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई तब जाफर ने ट्वीट किया कि बैज पर लेटकर गेंद खेल रहा हूं, आप क्या कहेंगे। इसके बाद जाफर ने फिर लिखा कि ये टेस्ट सीरीज बराबर रही, लेकिन भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी बाउंड्री काउंट के आधार पर जीत लिया।