लीड्स के हेडिंग्ली में मंगलवार (24 जून) को खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को प5 विकेट से हरा दिया। इसके बाद माइकल वॉन और वसीम जाफर के बीच सोशल मीडिया पर टांग-खिंचाई की। दोनों पूर्व खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर भिड़ंत कोई नई बात नहीं है। वॉन हों या जाफर एक दूसरे का मजाक उड़ाने का मौका नहीं छोड़ते। लीड्स टेस्ट के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारत के पूर्व ओपनर की टांग खिंचते हुए 4-0 की भविष्यवाणी कर दी।
वॉन ने एक्स पर लिखा, ” इवनिंग वसीम जाफर… आशा है आप ठीक होंगे… 1-0।” वॉन ने कहा, ” मुझे खुशी है कि एक युवा भारतीय टीम ने आपको इस तरह से परेशान कर दिया। जीत का आनंद लें, माइकल, हम वापसी करें।” इस वॉन ने कहा, ” वसीम अब 4-0 हो सकता है।”
बेन डकेट सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
बेन डकेट 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए शीर्ष स्कोरर रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। डकेट ने 149 रन बनाए। वॉन ने टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा, “इस जीत के केंद्र-बिंदु बेन डकेट थे। उन्हें इस टीम में वह श्रेय नहीं मिला, जिसके वे हकदार हैं।”
कठिन परिस्थिति में ओपनिंग
वॉन ने कहा, “मेरा मानना है कि वे इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं जो किसी एक प्रारूप में बेहतर हों, लेकिन उनमें से कोई भी तीनों में उतना अच्छा नहीं है। बहस में अन्य खिलाड़ी ट्रैविस हेड या एडेन मार्करम हो सकते हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए, मैं बेन को उनसे बेहतर मानता हूं, खासकर इसलिए क्योंकि वह सभी प्रारूपों में इतनी कठिन परिस्थिति में ओपनिंग करते हैं।”