खेल के मैदान पर रिकॉर्ड बनते-बिगड़ते रहना कोई नई बात नहीं है लेकिन कभी-कभी मैदान पर कुछ ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं जो खेल जगत में बहुत ही कम देखने को मिलता है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने नाम कर लिया है। जाफर रणजी ट्रॉफी में 11,000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रणजी ट्रॉफी के चल रहे रोमांच में जाफर ने विदर्भ की तरफ से बड़ौदा के खिलाफ 153 रनों की शानदार पारी खेली और फैज फजल के साथ साथ 300 रनों की साझेदारी भी की । इस पारी में उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

वहीं इसके अलावा जाफर ने चौथी बार ऐसा है जब 300 रनों से ज्यादा की साझेदारी की हो। इस मामले में उन्होंने विजय हजारे के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। बता दें कि जाफर के बाद रनों के मामले में दूसरा नाम अमोल मजूमदार का आता है जिन्होंने 9202 रन बनाए हैं वहीं 9201 रनों के साथ एमपी के देवेंद्र बुंदेला इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। जाफर की बात करें तो उनके नाम रणजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा 37 शतक और 81 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में निश्चित रूप से 40 वर्षीय जाफर के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है।

बता दें कि विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 529/6 के स्कोर पर घोषित की। विदर्भ की तरफ से कप्तान फैज फजल 151, वसीम जाफर 153 और अक्षय वाडकर नाबाद 102 रन ने आकर्षक शतक जमाए। वहीं, जाफर की पारी का अंत रनआउट से हुआ। जवाब में बड़ौदा ने स्टंप्स तक 14 ओवर में बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए हैं।