जयपुर फिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के पहले मैच में विजयी शुरुआत करते हुए सोमवार को यू मुंबा को 42-23 से हरा दिया। गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जयपुर की टीम पहले हाफ में 22-9 से आगे थी और टीम ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए सीजन के पहले मैच में विजयी शुरुआत की। प्रो कबड्डी लीग इतिहास में जयपुर की यू मुंबा पर सबसे बड़ी जीत है।

जयपुर के दीपक हुड्डा ने इस मैच में दोहरी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पीकेएल में 25वीं बार सुपर-10 पूरा किया। जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने 11, नितिन रावल ने सात और दीपक नरवाल ने छह अंक लिए। टीम को रेड से 25, टैकल से 11 और आलआउट से छह अंक मिले।

VIVO Pro Kabaddi 2019 Live Score Streaming, U Mumba vs Jaipur Pink Panthers Live Score

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1689″]

Live Blog

20:33 (IST)22 Jul 2019
जयपुर ने किया जीत के साथ आगाज

जयपुर फिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के पहले मैच में विजयी शुरुआत करते हुए सोमवार को यू मुंबा को 42-23 से हरा दिया।

20:25 (IST)22 Jul 2019
दीपक हुड्डा आउट

दीपक निवास हुड्डा को एम.एस अतुल ने आउट कर वापस भेजा। दीपक हुड्डा पहली बार इस मुकाबले में आउट हुए हैं।

20:20 (IST)22 Jul 2019
दीपक नरवाल और हुड्डा का शानदार खेल

दीपक नरवाल ने 6 तो वहीं दीपक निवास हुड्डा अब तक 5 प्वॉइंट टीम को दिला चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत जयपुर 9 प्वॉइंटस आगे है।

20:13 (IST)22 Jul 2019
यू मुंबा को वापसी करना होगा

यू मुंबा और जयपुर फिंक पैंथर्स ने 1-1 अंक हासिल किया। इसी बीच जयपुर को बोनस प्वॉइंट मिला, यू मुंबा को अंतिम के 12 मिनट में वापसी करना होगा।

20:08 (IST)22 Jul 2019
दीपक नरवाल ने 5 प्वॉइंट किए पूरे

पहले हाफ में चार प्वॉइंट हासिल करने वाले दीपक नरवाल ने दूसरे हाफ में भी एक प्वॉइंट टीम को दिलाया। दीपक नरवाल अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। जयपुर लगातार आगे बढ़ती हुई।

20:02 (IST)22 Jul 2019
अमित हुड्डा के नाम पहला हाफ

यूं मुंबा को पहले हाफ में कड़ी चुनौती मिली। अमित हुड्डा पहले हाफ के दौरान जयपुर के स्टार रहे। पहली बार जयपुर के लिए खेलते हुए अमित ने शानदार प्रदर्शन किया।

19:54 (IST)22 Jul 2019
नितिन रावल का शानदार खेल

संदीप नरवाल नितिन रावल की रेड में आउट होकर बाहर गए। नितिन रावल लगातार जयपुर को प्वॉइंट्स दिलाने का काम कर रहे हैं। यू मुंबा के पास अब तीन ही डिफेंडर बचे हैं।

19:43 (IST)22 Jul 2019
8 मिनट के अंदर ऑल आउट

दो दिन पहले एकतरफा मुकाबला जीतने वाली मुंबई की टीम अपने दूसरे मैच में सिर्फ 8 मिनट के अंदर ऑल आउट हो गई है।

19:37 (IST)22 Jul 2019
जयपुर की अच्छी शुरुआत

नितिन रावल दूसरा रेड करने आए हैं, पहले ही रेड में हरिंदर और सुरिंदर को दीपक ने बाहर भेजा। दीपक ने जयपुर को शानदार शुरुआत देने का काम किया।

19:29 (IST)22 Jul 2019
हुड्डा और संदीप की जोड़ी से मजबूत जयपुर

72 मैचों में 193 टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले अमित हूडा एक बार फिर टीम के हीरो साबित हो सकते हैं। अमित हुड्डा और संदीप कुमार की जोड़ी जयपुर के लिए कुछ कमाल कर दिखा सकती है।