VIVO Pro Kabaddi 2019, UP Yoddha vs Haryana Steelers Score: प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज यानी कि 14 अगस्त को पहला मैच यूपी योद्दा बनाम हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया इस मैच में हरियाणा की टीम ने यूपी की टीम को 36-33 के अंतर से हरा दिया। जबकि इस दिन का दूसरा मैच गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और बंगाल वारियर्स के बीच खेला गया जहां गुजरात की टीम को हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की टीम को बंगाल की टीम ने 28-26 से हरा दिया। ये दोनों ही मुकाबले अहमदाबाद के एका एरेना इंडोर स्टेडियम में खेले गए।
अंक तालिका के लिहाज से देखें तो यूपी योद्दा की टीम ने अभी तक खेले गए 8 मैचों में 2 में ही जीत हासिल की है और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, हरियाणा को 6 में से 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात की टीम को 8 में से 3 में ही जीत मिली है, जबकि बंगाल की टीम ने 7 में 4 मुकाबले में जीत हासिल की है जबकि 2 में उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है।
प्रो कबड्डी लीग 2019 के ये दोनों ही मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स Star Sports 1, Star Sports 1 HD पर देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव अपडेट्स के लिए आप janstta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1724″]


हाफ टाइम समाप्त हो गया है और हरियाणा की टीम ने यूपी योद्धा पर चार अंक की बढ़त बना ली है। हरियाणा की टीम ने 16 अंक हासिल किए हैैं जबकि यूपी की टीम के 12 अंक हैं।
हरियाणा की टीम ने जबरदस्त कमबैक करते हुए शानदार खेल दिखाया और यूपी की टीम को ऑलआउट किया और अब स्कोर 11-8 हो गया है।
यूपी योद्धा की शानदार शुरुआत देखने को मिली है। पहले ही दो प्वाइंट लेकर यूपी ने हरियाणा स्टीलर्स पर बढ़त बना ली। इसके बाद यूपी की टीम ने दो और प्वाइंट हासिल कर हरियाणा पर पांच-दो से बढ़त बना ली है।
सीजन सात में यूपी योद्धा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। यूपी की टीम ने अबतक सात मुकाबलों में दो ही मैच जीत पाई है जबकि तीन मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मैच टाई रहे हैं। इसके अलावा टीम की तरफ से बेस्ट रेडर मोनू गोयत रहे हैं और बेस्ट डिफेंडर सुमित रहे हैं।
सीजन सात में हरियाणा स्टीलर्स ने 6 मैच खेलाे हैं जिसमें से तीन में उसे जीत मिली है जबकि तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान एक भी मैच टाई नहीं हुआ है। टीम के बेस्ट रेडर नवीन रहे हैं। और बेस्ट डिफेंडर विकास काले रहे हैं।