प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज पहला मुकाबला यूपी योद्धा बनामयू मुंबा के बीच खेला जाएगा। वहीं, दिन का दूसरा मैच पुनेरी पल्टन बनाम तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। ये दोनों ही मुकाबले पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे। इन दोनों मुकाबलों के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।
अंकतालिका के लिहाज से देखें तो यूपी की टीम ने 15 में से 8 मैच जीतकर 47 प्वाइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर है जबकि मुंबा की टीम ने 47 अंको के साथ अभी छठे स्थान पर है।
प्रो कबड्डी लीग के इन दोनों मुकाबलों का लाइव प्रसारण देखने के लिए आप Star Sports के विभिन्न नेटवर्क पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप Hotstar पर जा सकते हैं, जबकि इस मैच की लाइव अपडेट के लिए आप Jansatta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1779″]

