प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज पहला मुकाबला यू मुंबा बनाम पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में यू मुंबा की टीम ने पटना को 30-26 के करीबी अंतर से पटखनी दी है। वहीं, दिन का दूसरा मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स बनाम बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला गया। ये दोनों ही मुकाबले पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया।
जब दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो पटना ने खराब खेल दिखाया लेकिन बाद में वो लय में दिखे। मुंबा की टीम अपनी लय को खोती दिखी लेकिन इसके बावजूद मुंबा की टीम ने इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली। वहीं, पटना ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
प्रो कबड्डी लीग के इन दोनों मुकाबलों का लाइव प्रसारण देखने के लिए आप Star Sports के विभिन्न नेटवर्क पर विजिट कर सकते हैं, जबकि इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। वहीं, ताजा अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट Jansatta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1801″]

Highlights
इस शानदार मुकाबले में यू मुंबा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 30-26 के अंतर से पटना को हराया है। प्रदीप नारवाल आज कुछ लय में नहीं दिखे।
अब यू मुंबा और पटना के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। प्रदीप नारवाल अपनी लय में दिख रहे हैं। वहीं, अब मुंबा की टीम थोड़ी लय खोती दिख रही है।
इस मुकाबले में मुंबा की टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है वहीं पटना के प्रदीप अभी लय में नहीं दिख रहे हैं। उनसे पटना को काफी उम्मीदें होगी।
पटना और यू मुंबा के बीच होने वाला ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें इस मैच में किस रणनीति के साथ उतरती हैं।