VIVO Pro Kabaddi 2019 Score, Puneri Paltan vs Bengaluru Bulls Score Streaming Online: प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज यानी कि 21 अगस्त को पहला मुकाबला पुणेरी पल्टन बनाम बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला गया, जिसमें 31-23 के अंतर से पुणएरी ने ये मैच जीत लिया है। ये मुकाबला चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में खेला गया। पहला हाफ तो 10-10 की बराबरी पर था लेकिन पुणेरी ने दूसरे हाफ में कमाल किया।
हालांकि दूसरे हाफ में पुणेरी की टीम एक अलग ही लय में दिखी। उसका डिफेंस आला दर्जे का नजर आया, जिसके सामने बेंगलुरू की रेडिंग यूनिट फीकी दिखी। पवन सेहरावत और रोहित दोनों ज्यादातर समय कोर्ट से बाहर ही बैठे रहे । इसका फायदा पुणेरी की टीम ने उठाया और अपने डिफेंस के दम पर लगातार बढ़त बनाई। इसके चलते पुणेरी की टीम ने ये मुकाबला आराम से जीत लिया है।
पुणेरी पल्टन और बेंगलुरु बुल्स के बीच इस का प्रसारण शनिवार को शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए jansatta.com पर विजिट कर सकते हैं।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1735″]
इस मुकाबले में पुणेरी की टीम ने दूसरे हाफ में अपने दमदार डिफेंस के चलते इस मुकाबले को 31-23 के अंतर से जीत लिया है। कमाल का प्रदर्शन पुणेरी के द्वारा।
दूसरे हाफ में बेंगलुरू का प्रदर्शन काफी फीका रहा है और पुणेरी की टीम ने 24-15 की बढ़त बना रखी है। ऐसे में बेंगलुरू की टीम को वापसी करनी होगी।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है और इसमें पुणेरी की टीम कमाल का प्रदर्शन दिखा रही है। अभी मौजूदा समय में 13-11 के साथ पुणेरी आगे चल रही है।
पहले हाफ यानी की 20 मिनट का खेल हो गया है और दोनों टीमों में कांटे की टक्कर हो रही है। पहले हाफ में 10-10 अंको के साथ दोनों टीमें बराबरी पर हैं।
एक तरफ कांटे की टक्कर चल रही है तो दूसरी तरफ बेंगलुरू के दो स्टार खिलाड़ी रोहित और पवन कोर्ट से बाहर बैठे हैं। दोनों को रिवाइब कराना काफी जरूरी है। अभी 9-8 से पुणेरी आगे है।
पहले हाफ का खेल अब समाप्त होने की कगार पर है लेकिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। अभी मौजूदा समय में 7-6 के साथ पुणेरी आगे चल रही है।
खेल के छठें मिनट में पुणेरी के डिफेंस ने पवन सेहरावत को आउट कर दिया है। कमाल के डिफेंस के साथ खेल रही है पुणेरी की टीम। अभी मोजूदा स्कोर 3-3 की बराबरी पर है।
पहली ही रेड में बेंगलुरू की टीम ने अपना खाता खोल लिया है। बेंगलुरू को अपने डिफेंस में भी अपना जलवा दिखाना होगा।
बेंगलुरू की बात करें तो वो पिछले साल की चैंपियन टीम है और इस सीजन भी उसका प्रदर्शन कमाल का रहा है। वहीं, पवन सेहरावत इस टीम की सबसे बड़ी ताकत है। हालांकि डिफेंड कमजोर है इस टीम का।
इस मैच में बेंगलुरू की टीम को पवन सेहरावत से काफी उम्मीदें होंगी। देखना होगा कि आखिर वो आज के मुकाबले में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। पवन इस वक्त अच्छे फॉर्म में हैं।