Telugu Titans vs U Mumba: हैदराबाद के गच्चीबावली इंडोर स्टेडियम में आज प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का पहला मैच खेला गया, जिसमें मुंबा ने 31-25 के अंतर से इस मैच को जीत लिया। हालांकि तेलेुगु टाइटंस और यू मुंबा के बीच एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ में मुंबा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 17-10 की बढ़त बनाई। वहीं, सिद्दार्थ का जलवा देखने को नहीं मिला है।

दूसरे हाफ के खेल में तेलुगू की टीम ने वापसी जरूर की और देसाई अच्छी लय में भी दिखे लेकिन तेलुगू की टीम इस मैच को जीत नहीं सकी। इस सीजन का आगाज मुंबा की टीम ने विजयी अंदाज में किया है। अभिषेक को सुपर-10 इस मैच में हासिल किया है। जो इस सीजन का पहला सुपर-10 है।