पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें यूपी की टीम ने 38-32 के अंतर से मुकाबले को जीत लिया है। इस मुकाबले के पहले हाफ में यूपी योद्धा ने 20-13 की बढ़त बनाई थी।

वहीं, जब दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो यूपी ने अपनी लय बरकरार रखी और जयपुर की बात करें तो उसका फीका प्रदर्शन जारी रहा। हालांकि आखिरी मिनटों में जयपुर ने वापसी करने की कोशिश जरूर की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। यूपी ने इस मुकाबले को जीत लिया।

Jaipur Pink Panthers vs UP Yoddha और Telugu Titans vs Dabang Delhi मैच को आप Star Sports Network के Star Sports 1, Star Sports 1 hindi, Star Sports hd 1 पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की Online Streaming Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। वहीं मैच की जानकारी को डिटेल्स में पढ़ने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1777″]

Live Blog

20:31 (IST)16 Sep 2019
जयपुर को मिली हार

पहले हाफ की लय यूपी की टीम ने दूसरे हाफ में भी जारी रखी और इस मुकाबले को यूपी की टीम ने 38-32 के अंतर से जीत लिया है। जयपुर की टीम का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है।

20:09 (IST)16 Sep 2019
यूपी लगातार बना रही बढ़त

दूसरे हाफ में भी यूपी का जलवा देखने को मिल रहा है और अब बढत 24-17 की हो गई है। 

19:53 (IST)16 Sep 2019
यूपी का जलवा

पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और इसमें यूपी की टीम ने 20-13 की बढ़त बना रखी है। हालांकि जयपुर की टीम भी दम दिखा रही है। ऐसे में दूसरे हाफ का मुकाबला रोमांचक होगा।

19:46 (IST)16 Sep 2019
यूपी ने बनाई बढ़त

पहले हाफ में 5 मिनट का खेल और बचा है लेकिन यूपी की टीम ने अब जबरदस्त प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है और अब 13-7 की बढत बना ली है। जयपुर को वापसी की दरकार होगी।

19:36 (IST)16 Sep 2019
5 मिनट में जयपुर की बढत

5 मिनट का खेल हो चुका है और जयपुर की टीम ने यूपी पर अपने डिफेंस के दम पर 4-2 की बढ़त बना ली है। यूपी की टीम भी शानदार प्रदर्शन दिखा रही है।

19:32 (IST)16 Sep 2019
यूपी ने खोला खाता

इस मुकाबले के पहले ही मिनट में यूपी की टीम ने अपना खाता खोल लिया है। इस मुकाबले में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।

19:15 (IST)16 Sep 2019
दोनों ही टीमों के लिए अहम है मुकाबला

यूपी और जयपुर दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। इस सीजन दोनों की ही प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में देखना होगा कि इस मुकाबले में वो किस रणनीति के साथ उतरती हैं।