Jaipur Pink Panthers vs Dabang Delhi: प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज यानी कि 4 सितंबर को पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम दबंग दिल्ली के बीच खेला गया। इसमें दिल्ली की टीम ने 46-44 के अंतर से बाजी मार ली। दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले में कमाल की शुरुआत की और इस सीजन का सबसे तेज ऑलआउट करते हुए जयपुर को 3 मिनट 19 सेकेंड में ही ऑलआउट किया। हालांकि इसके बाद जयपुर ने कमाल वापसी करते हुए दिल्ली को ऑलआउट कर दिया। पहला हाफ दिल्ली के नाम रहा और 21-19 से बढ़त बनाई।
वहीं, दूसरे हाफ में जयपुर ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया और दिल्ली पर बढ़त बनाई। वहीं, आखिरी वक्त में भी जयपुर आगे थी लेकिन दिल्ली की टीम ने आखिरी वक्त में पासा पलटा और नवीन की आखिरी रेड में दिल्ली ने बाजी मार ली।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1757″]
