Dabang Delhi vs Tamil Thalaivas: प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज यानी कि 8 सितंबर को पहला मुकाबला दबंग दिल्ली बनाम तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया। दबंग दिल्ली को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में उसने जबरदस्त अंदाज में खेल दिखाया और 50-34 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। पहले ही हाफ में तमिल को दिल्ली ने दो बार ऑलआउट किया। पहले हाफ में दिल्ली की बढ़त 24-12 की थी।
इसके बाद दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो तमिल ने फिर निराश किया और ऑलाउट हो गई। दबंग दिल्ली ने कमाल अंदाज में खेलते हुए लगातार बढत बनाए रखी। नवीन कुमार ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा और लागातर 12वीं बार सुपरटेन लगाया। उनकी रेडिंग के आगे तमिल के खिलाड़ी पस्त दिखे। दिल्ली अंकतालिका के टॉप पर बनी हुई है।
प्रो कबड्डी लीग के इस मुकाबले का लाइव प्रसारण देखने के लिए आप Star Sports के विभिन्न नेटवर्क पर जा सकते हैं। वहीं, इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। इस मैच की लाइव अपडेट के लिए आप Jansatta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1764″]

