Bengaluru Bulls vs Gujarat: हैदराबाद के गच्चिबोली स्टेडियम में आज प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का तीसरा मैच खेला गया। इस मुकाबले के लिए बेंगलुरू बुल्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में गुजरात की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और बेंगलुरू को 42-24 के बड़े अंतर से मात दी। इस जीत के साथ पिछले सीजन के फाइनल में मिली हार का भी गुजरात की टीम ने बदला ले लिया है।
गुजरात का डिफेंस कमाल के अंदाज में खेला और बेंगलुरू के एक भी रेडर को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया। यहां तक कि पवन सेहरावत को तो गुजरात के डिफेंस ने टिकने ही नहीं दिया। शानदार अंदाज में गुजरात की टीम ने इस सीजन का आगाज किया है।
