आईपीएल 2021 के लिए मिनी-ऑक्शन का आयोजन 18 फरवरी को चेन्नई में किया जाएगा। नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 61 जगह के लिए 164 भारतीय और 128 विदेशियों खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। कुल 292 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। नीलामी में शामिल होने वाले इन खिलाड़ियों में 18 की उम्र 35 साल से ज्यादा है। इनमें हरभजन सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, शॉन मार्श और डैनियल क्रिश्चियन भी शामिल हैं।
लिस्ट में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोषी के बेटे नयन दोषी हैं। 42 साल के नयन को 20 लाख बेस प्राइस वाली कैटेगरी में रखा गया है। उन्होंने 70 प्रथम श्रेणी में 166 विकेट लिए हैं। नयन ने 74 लिस्ट ए मैच 64 विकेट और 52 घरेलू टी20 मैचों में 68 विकेट लिए हैं। हालांकि, उन पर किसी टीम द्वारा बोली लगाए जाने की संभावना कम है। उनके बाद हरभजन 40 साल के हैं। भज्जी ने 160 आईपीएल मैच में 150 विकेट लिए हैं। वे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल चुके हैं। भज्जी को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ या उससे ज्यादा में कोई ले सकता है।
नयन और हरभजन के अलावा 35 साल से ज्यादा की उम्र वाले खिलाड़ी फिदेल एडवर्डस (39), डैनियल क्रिश्चियन (37), शॉन मार्श (37), लियम प्लंकेट (36), स्टुअर्ट बिन्नी (36), केदार जाधव (36), मोर्ने मोर्कल (36), अनुसूप्त मजूमदार (36), अरुण कार्तिक (35), प्रदीप साहू (35), अक्षय वाखड़े (35), जॉन रस जागेसर (35), नील वेग्नर (35), महमूदुल्लाह (35), रवि बोपारा (35), डेविड विज (35) हैं। इनमें से क्रिश्चियन, मार्श और मोर्कल के बिकने की संभावना सबसे ज्यादा है।
IPL Auction 2021: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स को लेकर दिल्ली कैपिटल्स बेचैन, बीसीसीआई से किया यह सवाल
क्रिश्चियन, मार्श और मोर्कल का बिग बैश में हालिया प्रदर्शन शानदार हैं। मार्श और मोर्कल का नाम तो फ्रैंचाइजियों ने बाहर से जोड़ा है। दोनों ने शुरू में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। क्रिश्चियन ने 2018 में पिछली बार आईपीएल खेला था। उन्होंने 40 मैच में 34 विकेट लेने के अलावा 446 रन भी बनाए हैं। मार्श पिछली बार 2017 में आईपीएल का हिस्सा थे। उन्होंने 71 मैच में 39.95 की औसत से 2477 रन बनाए। उनके नाम एक शतक भी है। मोर्कल की बात करें तो वे 2016 के बाद से इस टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं। उन्होंने 70 मैच में 77 विकेट लिए हैं।