इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद क्वालीफायर-2 में 25 मई को भिड़ेंगी। दोनों में से जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वह रविवार (27 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल में भिड़ेगी। कोलकाता ने 2 बार इस खिताब पर कब्जा किया है। इस बार भी उसके पास खिताब जीत मुंबई इंडियंस (3 बार चैंपियन) के रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका है।
कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा कुछ मामलों में हैदराबाद से भारी है, जिसके चलते वह क्वालीफायर-2 का मुकाबला अपने नाम कर सकती है। बात अगर इकॉनमी रेट की करें, तो केकेआर के सबसे खराब इकॉनमी 9.07 का रहा है, जबकि हैदराबाद का सबसे बेहतरीन 7.88 रहा है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जमीन-आसमान का अंतर साफ नजर आता है।
इस पूरे सीजन स्पिनर्स का बोल-बाला रहा है। एक तरफ जहां हैदराबाद ने अपने स्पिन गेंदबाजों से 123 ओवर करवाए। वहीं केकेआर ने ज्यादा भरोसा दिखाते हुए 156.3 ओवर स्पिनर्स को सौंपे। केकेआर की ओर से स्पिनर्स को 48, जबकि हैदराबाद को 33 विकेट हासिल हुए। केकेआर के पास सुनील नारायण, कुलदीप यादव और पीयूष चावला जैसे बेहतरीन स्पिनर्स हैं। वहीं हैदराबाद के पास शाकिब-अल-हसन और राशिद खान हैं। ईडन गार्डंस की पिच खुद स्पिनर्स के लिए काफी मददगार साबित हुई है।
ईडन गार्डंस में कोलकाता का ही पलड़ा भारी रहा है। केकेआर ने यहां हैदराबाद के खिलाफ 6 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं इन टीमों के बीच कुल 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें 9 बार कोलकाता ही विजयी रहा है। वहीं सुनील नारायण केकेआर के लिए शानदार ऑलराउंडर साबित हुए हैं। नारायण गेंदबाजी में केकेआर से नंबर-1 बॉलर साबित हुए हैं। उन्होंने 15 मैचों में 342 रन देकर 16 विकेट चटकाए हैं। वहीं बल्लेबाजी में वह नंबर-4 पर रहे हैं। उन्होंने इस सीजन कुल 331 रन टीम के लिए जुटाए हैं। हैदराबाद ग्रुप चरण में 14 मैचों के बाद शीर्ष पर रहा था लेकिन टीम को आखिरी चार मैच में हार का सामना करना पड़ा, इनमें कोलकाता के खिलाफ क्वालीफायर-1 में मिली दो विकेट की हार भी शामिल है।