क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों का जब भी जिक्र आता है, तो उसमें वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्डस टॉप के बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। क्रिकेट के उस दौर में जब कई महान तेज गेंदबाज उभरे थे और क्रिकेट में सुरक्षा के मानक भी आज के जितने नहीं थे, ऐसे वक्त में सर विवियन रिचर्डस ने जिस बेखौफ अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, वैसी आज भी बड़ी मुश्किल से दिखाई देती है। अब ऐसा बल्लेबाज, जिसने क्रिकेट को एक नई ऊर्जा और रोमांच दिया, वह यदि किसी गेंदबाज से डरने की बात करे तो चौंकना लाजमी है। दरअसल सर विवयन रिचर्डस ने एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि किस गेंदबाज से उन्हें डर लगता था? इस पर सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सर विवियन रिचर्डस ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ‘डेनिस लिली’ से डर लगता था।

बता दें कि विवियन रिचर्डस के दौर में ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत माना जाता था, जिसमें डेनिस लिली और जेफ थॉम्पसन जैसे गेंदबाज थे। डेनिस लिली ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 70 टेस्ट खेले, जिनमें उन्होंने 23.92 के शानदार औसत के साथ 355 विकेट हासिल किए थे। वहीं डेनिस लिली ने 63 अन्तरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 103 विकेट चटकाए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डेनिस लिली ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की और उन्हें रोचक गेंदबाज बताया। डेनिस लिली ने बुमराह की तुलना अपने साथी गेंदबाज जेफ थॉमसन से भी की।

सर विवियन रिचर्डस ने हाल ही में एक अन्य इंटरव्यू के दौरान भारत के मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे और कप्तान विराट कोहली पर भी बात की थी। इस बातचीत के दौरान रिचर्डस ने विराट कोहली को अभी भी अपना पसंदीदा खिलाड़ी और कप्तान बताया था। बता दें कि कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने व्यवहार को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं। विवियन रिचर्डस ने कोहली का बचाव करते हुए कहा कि कोहली एक अग्रेसिव खिलाड़ी हैं वह ऑस्ट्रेलियाई टीम को उन्हीं की भाषा में जवाब दे रहे हैं। विवियन रिचर्डस ने ये भी कहा कि भारतीय टीम के पास मौजूदा दौरे में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।