भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने शुक्रवार को अपना 28वां जन्मदिन मनाया। इशांत को भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों सहित उनके टीम मेट्स ने सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया। लेकिन, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर अपने तगड़े सेंस आॅफ ह्यूमर का परिचय देते हुए इंशात को बहुत ही चुटकीले अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।
सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने मजाकिया और व्यंग्यात्मक पोस्ट्स के लिए लोकप्रिय वीरेंद्र सहवाग ने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को ‘बाल वाला बुर्ज खलीफा’ कह कर संबोधित किया। अपने ट्वीट में वीरू पाजी ने इशांत के एक नहीं बल्कि दो-दो उपनाम रख दिए। एक तो ‘बाल वाला बुर्ज खलीफा’ और एक ‘शर्मा जी का लड़का’।
Hpy Bdy #BaalWaaleBurjKhalifa @ImIshant Sharma,the best #SharmajiKaLadka ,jiske selection Se everyone is super happy pic.twitter.com/XB3rTxQMJA
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 2, 2016
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी इशांत को उनके जन्मदिन के मौके पर ट्वीट के जरिए अपना शुभकामना संदेश भेजा।
Happy Birthday @ImIshant, hope you achieve 'towering' success and accolades in the coming year! pic.twitter.com/0zTEN9WpiT
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 2, 2016
टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले ने भी इशांत को जन्मदिन पर बधाई दी।
Wishing you a very happy birthday @ImIshant God bless!
— Anil Kumble (@anilkumble1074) September 2, 2016
इशांत के साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह और शिखर धवन ने भी उनके जन्मदिन के मौके पर ट्वीट कर बधाई दी।
Happy birthday 'lambu' @ImIshant!! Hope you have great day and an even better year ahead! pic.twitter.com/FmdqKns7RF
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 2, 2016
शिखर ने भी इशांत की लंबाई पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, ‘जन्मदिन मुबारक हो लम्बू। रब करे तू ऐसे ही खूब उंचाई छूता रहे।’
Wish you a very Happy Birthday Lambu @ImIshant . Rabb kare tu aur khoob unchayiaan chuhey!! Have a grt one!!???
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 2, 2016
इशांत ने कुछ दिनों पहले बास्केटबॉल प्लेयर प्रतिमा सिंह से सगाई की है। उन्होंने भारत के लिए 72 टेस्ट मैचों में 209 विकेट और 80 वन-डे मैचों में 115 विकेट हासिल किए हैं। वह 2013 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्राफी जीतने वाली टीम के सदस्य थे।
