भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने शुक्रवार को अपना 28वां जन्मदिन मनाया। इशांत को भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों सहित उनके टीम मेट्स ने सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया। लेकिन, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर अपने तगड़े सेंस आॅफ ह्यूमर का परिचय देते हुए इंशात को बहुत ही चुटकीले अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।

सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने मजाकिया और व्यंग्यात्मक पोस्ट्स के लिए लोकप्रिय वीरेंद्र सहवाग ने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को ‘बाल वाला बुर्ज खलीफा’ कह कर संबोधित किया। अपने ट्वीट में वीरू पाजी ने इशांत के एक नहीं बल्कि दो-दो उपनाम रख दिए। एक तो ‘बाल वाला बुर्ज खलीफा’ और एक ‘शर्मा जी का लड़का’।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी इशांत को उनके जन्मदिन के मौके पर ट्वीट के जरिए अपना शुभकामना संदेश भेजा।

टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले ने भी इशांत को जन्मदिन पर बधाई दी।

इशांत के साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह और शिखर धवन ने भी उनके जन्मदिन के मौके पर ट्वीट कर बधाई दी।

शिखर ने भी इशांत की लंबाई पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, ‘जन्मदिन मुबारक हो लम्बू। रब करे तू ऐसे ही खूब उंचाई छूता रहे।’

इशांत ने कुछ दिनों पहले बास्केटबॉल प्लेयर प्रतिमा सिंह से सगाई की है। उन्होंने भारत के लिए 72 टेस्ट मैचों में 209 विकेट और 80 वन-डे मैचों में 115 विकेट हासिल किए हैं। वह 2013 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्राफी जीतने वाली टीम के सदस्य थे।