टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण आज (1 नंवबर) 42 वां जन्मदिन है। लक्ष्मण का जन्म हैदराबाद में हुआ था। लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट मैचों में 8781 रन बनाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में लक्ष्मण डबल सेंचुरी के कारण फेसम हुए थे। जन्मदिन के मौके पर उनके फैन्स समेत क्रिकेट वर्ल्ड से जुड़ी दिग्गज शख्सियतें उन्हें ट्विटर पर बधाई दे रही है। इसी दौरान इंडियन टीम के दिग्गज क्रिकेटर रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने अंदाज में लक्ष्मण को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- अगर Vanigurappa Venkata Sai ji फिल्म शोले में होते तो गब्बर कहता- ये कलाई हमका दे दे लक्ष्मण।
आईसीसी ने भी वीवीएस को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘लक्ष्मण ने अपने करियर में कुल 8781 टेस्ट रन बनाए और उसमें से 2434 रन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाए जिनसें दो डबल सेंचुरी भी शामिल थीं।’ हैपी बर्थडे वीवीएस लक्ष्मण। इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण को आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला, टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले, आजिंक्य रहाणे, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी जन्मदिन की बधाई दी है।
Happy Birthday @VVSLaxman281 .
If Vanigurappa Venkata Sai ji was in Sholay,Gabbar would have said "Yeh kalaai (wrist) humka dede Laxman" pic.twitter.com/uuQ6RrZM4n— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 1, 2016
Scorer of 8,781 Test runs for India, he shined against Australia with 2,434 runs and 2 double centuries – Happy Birthday to @VVSLaxman281! pic.twitter.com/G8nMbnAfM8
— ICC (@ICC) November 1, 2016
Many happy returns of the day @VVSLaxman281 Have a wonderful day and a great year ahead! God bless!
— Anil Kumble (@anilkumble1074) November 1, 2016
Happy Birthday Lachi @VVSLaxman281, a fantastic team man, a great human being who always wanted to do something special for India! pic.twitter.com/qQmC89SP5h
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 1, 2016
वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया है। यूजर ने सहवाग की गलती पकड़ी है। यूजर ने सहवाग को कमेंट करते हुए लिखा- #spellCheck Vangipurapu Venkata Sai Laxman. गौरतलब है कि सहवाग अपने अनोखे अंदाज से बर्थ-डे विश करने के कारण ट्विटर पर खूब चर्चा में रहते हैं। इससे पहले उन्होंने इंशात शर्मा, मोहम्मद शमी को भी फनी अंदाज में बर्थ-डे विश किया था। उन्होंने इंशात को बहुत ही चुटकीले अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। वीरेंद्र सहवाग ने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को ‘बाल वाला बुर्ज खलीफा’ कह कर संबोधित किया। अपने ट्वीट में वीरू पाजी ने इशांत के एक नहीं बल्कि दो-दो उपनाम रख दिए। एक तो ‘बाल वाला बुर्ज खलीफा’ और एक ‘शर्मा जी का लड़का’।
वीडियो: भारत के LoC पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने क्या कहा
