‘जो इंसान नहीं कर सकते, गायें वह करती हैं।’ ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले भारतीय टीम के क्रिकेटर वीरेद्र सहवाग उर्फ वीरू ने अपने ट्विटर हैंडल से नाइजीरिया की एक फोटो ट्वीट की है जिसमें कई सारी गायें और भैंसे एक ‘पैदल पार पथ’ पुल के माध्यम से सड़क पार कर रही हैं। वीरू ने इस फोटो को ट्वीट करके यह दिखाने की कोशिश की है कि इंसान की ही भलाई के लिए बनाए गए जिन नियमों का पालन इंसान खुद नहीं करता है उन नियमों का पालन जानवर करते हैं। नाइजिरिया की इस तस्वीर को अब तक एक हजार एक सौ लोग लाइक और 523 लोग रीट्वीट कर चुके हैं।

Read Also: कोहली के दोहरे शतक पर सहवाग का ट्वीट, मूली और कबाली से की तुलना, देखिए क्या लिखा

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार (22 जुलाई) को वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा था। यह उनका पहला दोहरा शतक था। उनके दोहरे शतक से पहले ही वीरू पाजी को अंदाजा हो गया था कि कोहली कमाल करने वाले हैं। जिस वक्त कोहली खेल ही रहे थे तब सहवाग ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कोहली की तुलना ‘कबाली’ और ‘मूली’ से की थी। उन्होंने अपने लिखा, ‘आजकल तीन ली फैशन में हैं। कोहली, कबाली, और मूली। आज तीनों का आनंद लो। मूली के परांठे खाते हुए पहले कबाली देखो फिर शाम में कोहली को।’