हाल में सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अब कमेंटेटर के रूप में अपनी नई पारी की शुरूआत करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में पहले टी-20 के रूप में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले नेहरा भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में होने वाले पहले टेस्ट मैच से कमेंट्री के क्षेत्र में पदार्पण करेंगे। इस श्रृंखला के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी। उसने ट्वीट किया, ‘वीरेंद्र सहवाग और नेहरा की जोड़ी अब कमेंट्री बाक्स में दिखेगी।’ सहवाग ने भी बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘नेहरा जी का कमेंट्री में स्वागत जोरशोर से होना चाहिए। अपने स्टाइल में आप लोग भी नेहरा जी का स्वागत जरूर करें।’ एक अन्य पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी नेहरा को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘क्रिकेट के मैदान पर हमारा मनोरंजन करने के बाद नेहरा जी अब माइक पर हमारा मनोरंजन करने के लिये तैयार हैं। स्वागत है आशु।’
गौरतलब है कि भारत-श्रीलंका के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार (16 नवंबर) से कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने हाल ही में श्रीलंका को उसके घर में खेल के तीनों प्रारुपों में 9-0 से मात दी थी। श्रीलंका ने 35 साल में 16 मैचों में से यहां एक भी नहीं जीता है। उसने भारत में पहला टेस्ट 1982 में खेला था। अनुभवहीन टीम को लेकर आए कप्तान दिनेश चांदीमल के लिए राह आसान नहीं होगी। उनका भरोसा एंजेलो मैथ्यूज और बाएं हाथ के स्पिनर रंगाना हेराथ पर होगा जो 2009 में यहां दौरा करने वाली श्रीलंकाई टीम में भी थे।
Nehra ji ka commentary welcome zoron shoron se hona chahiye. Apne style me aap log bhi Nehra ji ko welcome zaroor karein https://t.co/dh9nPCPUQt
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 15, 2017
तकरीबन ढाई महीने के बाद भारत एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतर रहा है जहां उसकी कोशिश अपनी पिछली सफलता को दोहराने की होगी। टीमें वही हैं, लेकिन जगह अलग है। भारत ने जुलाई-अगस्त में श्रीलंका को उसके घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी। भारत ने हालिया दौर में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने श्रीलंका को उसके घर में खेल के तीनों प्रारूपों में हराया और इसके बाद वनडे तथा टी-20 में पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैंड को मात दी। वहीं श्रीलंका ने भारत से हार के बाद पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में तो हराया लेकिन पाकिस्तान के हाथों वनडे और टी-20 में उसे हार मिली। उसकी मौजूदा फॉर्म को देखकर भारत का पलड़ा हर मामले में उस पर भारी है।

