भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सेहवाग हमेशा ही एक दिग्गज बल्लेबाज के रूप में याद किया जाता है। वहीं वे सोशल मीडिया पर अपने बयानों और चुटकुलों के लिए काफी फेमस हैं। सहवाग एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए ट्रॉलर्स को कभी करारा जवाब देते हैं तो कभी चुटकुली तंज भी कसते हैं। हाल ही सहवाग ने अपने सोशल पेज पर एक एक फोटो फैंस के साथ शेयर की है। दिलचस्प ये है कि इस फोटो में सहवाग इंडियन आर्मी की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। आर्मी की यूनिफॉर्म पहने हुए सहवाग एक हाथ से कंधे पर राईफल लटकाए हुए हैं तो दूसरे हाथ में शूटिंग बोर्ड लिए हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर सहवाग ने एक बढ़िया कैप्शन दिया है। सहभाग ने कैप्शन में लिखा है..जवान हमारा भगवान है..आप हैं तो हम हैं….#proudofindianarmy #Jaijawaan #bangalorecamp #whatadayitwas…
सहवाग ने यह फोटो करीब एक घंटे पहले शेयर की है, जिस 21 हजार से ज्यादा likes आ चुके हैं और देश भक्ति वाले कमेंट आ रहे हैं। सहवाग की इस फोटो पर उनके फैंस जय हो जाट भाई की……Veeru the great…जयहिंद जैसे कमेंट कर रहे है। बता दें कियह फोटो Bangalore Camp 2005-06 season के एक कैंप की है। यही वजह है कि वे ऐसी यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि सहवाग ने हाल ही में एक नया ट्वीट किया जिससे वह दोबारा सुर्खियों में आए थे। बता दें कि 12 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम इलाके में हुए एक आतंकी हमले में भारतीय सुरक्षा बलों के 2 जवान शहीद हो गए थे। सहवाग ने दोनों जवानों की फोटो ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सहवाग ने ट्वीट के जरिए जवान भंदोरिया गोपाल और रघुवीर सिंह को नमन किया था। वहीं सहवाग के इस ट्वीट पर एक कश्मीरी लड़के ने जवाबी ट्वीट किया जिसमें उसने काफी आपत्तिजनक बातें लिखी। मोहम्मद उमेर नाम के शख्स ने सहवाग के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए अपने ट्वीट में लिखा की कश्मीरी आजादी के लिए लड़ते रहेंगे और तुम्हारें जवान यूं ही मरते रहेंगे।
Jawaan Hamaara Bhagwaan
Bangalore Camp 2005-06 season,what a wonderful 2 days it were at the Army camp #ProudOfIndianArmy #AapHainTohHumHain pic.twitter.com/RwNhDr306x— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 22, 2017

