भारत के पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत की जल्द डेब्यू फिल्म ‘टीम 5’ 21 जून को रिलीज हो चुकी है, जिसमें वो स्टंट करते भी नजर आ रहे हैं। ये फिल्म जल्द मलयालम, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो होगी। फिल्म के एक पोस्टर में श्रीसंत स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा है – फील आने वाली है श्री की फिल्म में…

सहवाग अक्सर अपने साथी खिलाड़ियों से मजाक को लेकर चर्चा में रहते हैं। अक्सर देखा जाता है कि वो कोई फोटो या किसी मुद्दे पर ट्वीट करते हैं और इसके चलते उन्हें जमकर फॉलो भी किया जा रहा है।

बता दें कि इस राइट आर्म फास्ट मीडियम गेंदबाज ने 53 वनडे मैचों में 75 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.07 रहा। श्रीसंत ने 1 बार पांच विकेट भी लिए हैं। वहीं बात अगर टी-20 की करें तो 10 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में वह 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। आईपीएल मैच के दौरान राजस्थान रॉयल के एस श्रीसंत, अजीत चंदीला समेत अंकित चव्हाण पर स्पॉट फक्सिंग का आरोप लगा था। 9 मई को मोहाली में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में श्रीसंत को अपने ट्राउजर में तौलिया रखकर इशारा करना था। श्रीसंत ने मैदान में वॉर्मअप के बहाने बुकी को सट्टा लगाने का समय दिया। इसके बाद उन्‍होंने उस ओवर में 13 रन दिए थे।

25 जुलाई 2015 को मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने तीनों आरोपियों पर लगे पुलिस के सभी आरोपों को खारिज करते हुए सबूतों की कमी से उन्हें रिहा किया था लेकिन 18 अप्रैल 2017 को बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया। बीसीसीआई के अनुसार, वे किसी भी भ्रष्टाचारी के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते। फिर चाहे वो भारत का तेज गेंदबाज ही क्यों ना हो। इसके बाद श्रीसंत का क्रिकेट करियर खत्म ही हो गया था।