Amitabh Bachchan On Virender Sehwag: बॉलीवुड में क्रिकेट पर कई फिल्में बनी है। महेंद्र सिंह धोनी, मिताली राज और मोहम्मद अजहरूद्दीन जैसे सितारों की बायोपिक बन चुकी हैं। इसी कड़ी में नई फिल्म है घूमर। अभिषेक बच्चन और सियामी खेर की यह फिल्म पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को काफी पसंद आई। उन्होंने खास वीडियो डालकर फिल्म की तारीफ की और यह वीडियो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी शेयर की।

सहवाग को पसंद आई घूमर फिल्म

अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर किया है जिसमें सहवाग घूमर फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। सहवाग ने कहा, ‘मैंने घूमर फिल्म देखी जो कि मुझे बहुत पसंद आई। बहुत समय बाद क्रिकेट से जुड़ी फिल्म देखी। इस फिल्म में क्रिकेट के साथ-साथ भावनाएं भी हैं। आपको यह फिल्म देखकर समझ आएगा कि एक खिलाड़ी के जीवन के संघर्ष क्या होते हैं। खासकर इंजरी से वापस आना कितना मुश्किल होता है। मैं वैसे स्पिनर्स को इज्जत नहीं देता लेकिन सियामी कि घूमर लाजवाब है। यह रोल काफी मुश्किल था।’

अभिषेक बच्चन के फैन हुए सहवाग

उन्होंने वीडियो में आगे कहा, ‘वैसे तो मैं कोच की भी नहीं सुनता लेकिन अभिषेक बच्चन ने ऐसी एक्टिंग की है कि आपको उनकी बात जरूर सुननी पड़ेगी।’ अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सहवाग जी .. इतने साधारण शब्दों में बहुत बड़ी बात कह दी आपने ! मेरा आभार, और स्नेह’।

अमिताभ कर रहे हैं बेटे की फिल्म का प्रमोशन

अमिताभ बच्चन बेटे की फिल्म को पूरा प्रमोशन कर रहे हैं। वह फिल्म से जुड़े वीडियो शेयर कर रहे हैं। सहवाग के अलावा उन्होंने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले का वीडियो भी शेयर किया जिन्होंने इस फिल्म की काफी तारीफ की। सियामी खेर और अभिषेक बच्चन की यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है।