बीसीसीआई ने गुरुवार को भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता के लिए आवेदन निकाले हैं, लेकिन कई दिनों से अटकलों का बाजार इस बात को लेकर गर्म है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग नए चीफ सेलेक्टर बनने जा रहे हैं। इस बीच इन अटकलों पर सहवाग ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऐसी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। टीओआई के साथ बातचीत में सहवाग ने कहा है कि बीसीसीआई की तरफ से मुख्य चयनकर्ता के लिए उनसे संपर्क नहीं किया गया है।
चेतन शर्मा के बाद से खाली है यह पद
आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन शर्मा चीफ सेलेक्टर के पद से हट गए थे और तभी से यह पद खाली है। फिलहाल शिव सुंदर दास अंतरिम चीफ सेलेक्टर बने हुए हैं। उनके साथ पैनल में एस शरथ, सुब्रतो बनर्जी और सलिल अंकोला सदस्य हैं। चेतन शर्मा ने एक स्टिंग ऑपरेशन में टीम मैनेजमेंट और सेलेक्शन से संबंधित की गोपनीय जानकारी साझा कर दी थी।
बीसीसीआई ने मांगे हैं आवेदन
गुरुवार को बीसीसीआई ने नए चीफ सेलेक्टर के लिए आवेदन मांगे हैं। इसको लेकर बोर्ड ने एक विज्ञापन जारी किया है। बोर्ड के इस विज्ञापन से ही टीम को नया मुख्य चयनकर्ता मिलने की संभावना है। इस पद के आवेदन के लिए किसी भी योग्य उम्मीदवार के पास या तो 7 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए या फिर 30 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए। या फिर 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए। बोर्ड के विज्ञापन में योग्य उम्मीदवार को कम से कम संन्यास लिए 5 साल हो गए हो। आवेदन करने की अंतिम तिथी 30 जून है।
बता दें कि बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर का आवेदन ऐसे समय मांगा है जब टीम में बदलाव की मांग तेजी से हो रही है। ऐसे में नए चीफ सेलेक्टर को मजबूत बेंच स्ट्रेंथ की योजना बनाना और तैयार करना और टीम के लिए नए कप्तान की तलाश करना जैसा बड़ा काम करना होगा।