विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 10000 फर्स्ट क्लास रन पूरे कर लिए हैं। फर्स्ट क्लास फॉर्मेट के 170वें मैच में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। फिलहाल वह दलीप ट्रॉफी में इंडिया ग्रीन्स की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने स्टाइल में मुबारकबाद दी है। ट्वीट कर सहवाग ने लिखा, 10000 मुबारक पीपी उर्फ सीसी। पीपी माने पार्थिव पटेल हो गया, लेकिन सीसी का असल मतलब क्या है, यह तो सहवाग ही बता सकते हैं। लेकिन ट्विटर यूजर्स अपने अनुमान के मुताबिक सीसी का मतलब बताने लगे।
ये बोले यूजर्स: @imIRoy18 ने लिखा, पीपी तो ठीक है, लेकिन सीसी से आपका क्या मतलब है-छोटे चैंप या कुछ और? @shri_ashi ने लिखा, सीसी का मतलब छोटा चेतन तो नहीं। @Imsushiltweets ने कहा, सीसी? छोटा क्रेडिट। @pragyaparanoid4 ने कहा, पीपी दुनिया में सबसे क्यूट क्रिकेटर है।
सहवाग के अलावा कई अन्य क्रिकेटर जैसे अजीत अगरकर, दीपदास गुप्ता, हरभजन सिंह और आरपी सिंह ने पार्थिव पटेल को मुबारकबाद दी। पार्थिव ने इस मैच से पहले तक अपने 169 प्रथम श्रेणी मैचों 44.42 की औसत से में 9995 रन बनाए हैं, जिनमें 25 शतक, 26 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। गौरतलब है कि पार्थिव पटेल ने 2002 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने आखिरी टेस्ट पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेला था। 32 साल के पार्थिव आखिरी बार भारत के लिए नीली जर्सी में फरवरी 2012 में दिखाई दिए थे। भले ही टीम में उनका आना-जाना लगा रहता हो। लेकिन आईपीएल में वह खेलते नजर आते हैं। शुरुआत के संस्करणों में वह चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में खेलते थे। फिलहाल वह मुंबई इंडियन्स का हिस्सा हैं।
10,000 mubarak PP urf CC ! https://t.co/aRIkLTFbpp
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 9, 2017
https://twitter.com/pragyaparanoid4/status/906414662471770112
https://twitter.com/pragyaparanoid4/status/906412982908760065
CC chhota chetan ???
— Uday Toradmal (@udaytoradmal) September 9, 2017
https://twitter.com/shri_ashi/status/906450737248342016
PP toh thik hai but what do you mean by CC? Chhote champ or something else??? #JustAsking ???
— Ipsita Roy (@imIRoy18) September 9, 2017
Sir..CC bole to छोटा चेतन??
— jai kushwaha (@jaikushwaha1688) September 9, 2017
Congratulations # parthiv patel #
Aap sabse nanhe munne wicketkeeper ho— JAVED SAYYED (@JavedSa1997) September 9, 2017
Chota Chetan…viru paji..
— Satyarth Shivam (@ShivamSatyarth) September 9, 2017
