आईपीएल-10 में पिछले दोनों मैच हारने वाली किंग्स इलेवन पंजाब का वक्त भले ही खराब चल रहा हो लेकिन टीम के मेंटोर वीरेंद्र सहवाग इससे जरा भी परेशान नहीं हैं। भारत के इस पूर्व ओपनर ने ट्विटर पर सौरभ गांगुली के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो गांगुली की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
सहवाग ने इस फोटो के साथ ट्वीट किया है, ‘दादा की खुशी में अपनी खुशी है। रसगुल्ला जैसी मीठी मुस्कान’। इस फोटो में सहवाग भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के साथ मैदान पर मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। ये फोटो बीते दिनों ईडन गार्डन में पंजाब और केकेआर के मैच दौरान क्लिक की गई थी। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सहवाग ट्विटर पर अपने मजेदार वन-लाइनर से हमेशा छाए रहते हैं। इस ट्वीट पर श्रीसंत ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि आप दोनों ने हमें सदा अच्छी सलाह दी… आप खेल के असल लेजेंड हैं… मुझे यह कहते हुए सच में गर्व होता है कि मैंने आप लोगों के साथ क्रिकेट खेला है …
Dada ki khushi me apni khushi hai. Rasogulla jaisi meethi muskaan@SGanguly99 pic.twitter.com/UVxnl12s10
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 17, 2017
बता दें कि बीते दिनों सौरभ गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी को वनडे का चैंपियन खिलाड़ी बताते हुए टी-20 फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन पर संदेह जताया था। इसके पीछे की वजह लंबे समय से धोनी के खराब प्रदर्शन है, जिससे गांगुली बेहद खफा नजर आए। हालांकि इसके बाद से धोनी के कुछ फैंस गांगुली के इस बयान की आलोचना भी करते दिखे। गांगुली का कहना था कि ‘मुझे इस बात पर संदेह है कि धोनी अच्छे टी20 खिलाड़ी हैं। वह एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के चैंपियन खिलाड़ी हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में 10 साल में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है और यह सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड नहीं है।’
Will alwys be grateful to some amazing advises too from u both for sure..true legends of the game..really proud to say that I played with u
— Sreesanth (@sreesanth36) April 17, 2017
इस दौरान गांगुली ने इतना तक कह दिया कि, ‘मैं चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए धोनी को चुनूंगा लेकिन उसे रन बनाने होंगे।’ हालांकि उस वक्त सहवाग ने गांगुली के इस बयान का विरोध करते हुए कहा था कि, ‘धोनी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ मैच विजेता शतक लगाया था। इसलिए मुझे नहीं लगता कि वह अपनी फॉर्म में नहीं हैं। आप धोनी के बिना टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में जाने की कामना भी नहीं कर सकते। इस तरह की चीजें आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में हो सकती हैं।’
