भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और ‘मुल्तान का सुल्तान’ उपनाम से मशहूर वीरेन्द्र सहवाग अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। 20 अक्टूबर 1978 को नजफगढ़ में जन्मे वीरेन्द्र सहवाग किक्रेट में अपनी बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीतने के बाद अब ट्विटर पर भी अपने खास अंदाज के लिए समाचारों में बने रहते हैं। वीरेंद्र सहवाग ट्विटर पर अपने मजाकिया अंदाज में लोगों को जन्मदिन की बधाईयां देने और हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं। उनका यह अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। वीरेंद्र सहवाग दूसरे लोगों को तो उनके जन्मदिन पर दिलचस्प अंदाज में बधाई देते ही हैं, वह खुद के जन्मदन पर बधाई देने वालों को धन्यवाद भी खास अंदाज में देते हैं। वीरेंद्र सहवाग को उनके जन्मदिन पर जब लोगों ने बधाई देनी शुरू की तो उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में लोगों को धन्यवाद दिया।
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्विटर सहवाग को बधाई देते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो वीरेंद्र सहवाग भइया, मुझे आपका मजाकिया अंदाज हमेशा पसंद आता है।’ इस पर सहवाग ने शिखर को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘थैंक्यू शिखर! जल्दी स्वस्थ हो और शीघ्र ही शिखर पर पहुंचो।’ वहीं, सुरेश रैना ने भी सहवाग को जन्मदिन की बधाई दी। सहवाग ने रैना को भी धन्यवाद कुछ खास अंदाज में दिया। उन्होंने लिखा, ‘थैंक्यू सुरेश! बहुत लोग कहते हैं रैना है तेरे दिल में।’ पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली रणजी टीम के साथी खिलाड़ी हेमंग बदानी ने वीरेंद्र सहवाग को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्विीट किया, ‘मेरे प्रिय मित्र को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ऐसे ही आप हम सबका मनोरंजन करते रहो। मुझे आपकी हिंदी कमेंटरी बहुत पसंद है।’ इस पर सहवाग ने जवाब देते हुए लिखा, ‘थैंक्यू हेमंग! मैं तुम्हारा ट्वीट पढ़ रहा हूं और गाना गा रहा हूं, बदन पर सितारे लपेटे हुए…।’
Happy birthday @virendersehwag# #legend # big brother??????✌️️? pic.twitter.com/HrTA3Ptzw7
— Suresh Raina?? (@ImRaina) October 20, 2016
Thank you Suresh ?
Bahut log kehte hain "Raina hai Tere Dil Mein " https://t.co/t3X2zaC1hY— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 20, 2016
Happy birthday to legend @virendersehwag #HappyBirthdayViru ?? pic.twitter.com/tjgM4ER9Ns
— Vijender Singh (@boxervijender) October 19, 2016
Thank you Boxer Bhai. Ibki baar
China waale ko bhi thok diyo. https://t.co/ZA5fhvRGjy— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 19, 2016
वीरू के जन्मदिन के खास अवसर पर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने उन्हें उनके ही अंदाज मे जन्मदिन की बधाई दी। हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, ‘अलग सोच, अलग लय, ना जाना तुमने कभी भय, तरीका आपका पैसा वसूल, सालगिरह की दुआएं कबूल कीजिए। फिर क्या था सहवाग ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, ‘कबूल है, कबूल है भोगले जी। धन्यवाद आपका शुभकामनाओं के लिए। एक हर्षा है जिसकी आवाज के लिए जनता तरसा है।’
Alag soch, alag lay, na jaana kabhi tumne bhay. Tarika aapka paisa vasool, saalgirah ki duaen kijiye kubool. @virendersehwag
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 19, 2016
Kubool hai, Kubool hai Bhogle ji.
Dhanyawaad aapki shubhkamnaon ke liye.
Ek Harsha hai ,jiski Awaaz K liye janta tarsa hai. https://t.co/mzx1nA2Z7W— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 19, 2016
क्रिकट कमेंटेटर जतिन सप्रू ने वीरू को शानदार अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। जतिन सप्रू ट्वीट कर लिखा, ‘मुल्तान का सुल्तान, नजफगढ़ का नवाब…डेब्यू से ही पता था, ये बल्लेबाज है लाजवाब…जन्मदिन की बधाई, प्रिय जनरल साहब। बॉक्सर विजेंद्र कुमार ने वीरेंद्र सहवाग को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। जिसका जवाब देते हुए वीरू ने लिखा, ‘धन्यवाद बॉक्सर भाई! इबकी बार चाइना वाले को भी ठोक दियो। बीसीसीआइ ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर वीरू की बल्लेबाजी का एक वीडियो ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। बीसीसीआइ ने लिखा जन्मदिन मुबारक वीरू।
Happy Birthday, @virendersehwag #Legend #HappyBirthdayViruPa pic.twitter.com/BNnGojjdI5
— BCCI (@BCCI) October 20, 2016
Read Also: इस मामले में एमएस धोनी और माइकल बेवन से कहीं आगे हैं विराट कोहली!