भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के तीन दिन बाद अब पूरा फोकस नये कप्तान विराट कोहली के साथ भारतीय टेस्ट टीम के नये युग के आगाज पर है। कोहली छह जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां आखिरी टेस्ट में मोर्चा संभालेंगे।

धोनी क्रिकेट के मैदान पर और बाहर भी नजर नहीं आ रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट द्वारा दोनों टीमों के लिये रविवार को आयोजित हाई टी में भी हिस्सा नहीं लिया।

धोनी के संन्यास के मायने हैं कि वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन उन्हें न्यौता दिया गया था। उनकी गैर मौजूदगी में कोहली आकर्षण का केंद्र थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और एबट के साथ तस्वीरें खिंचवाई।

धोनी के संन्यास से पहले भी ऑस्ट्रेलिया में कोहली छाये हुए थे। इसकी वजह एडीलेड में पहले टेस्ट में उनकी कप्तानी नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ कई बार हुई बहस और आक्रामक तेवर रहे।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने कहा,‘‘ विराट कोहली दिलचस्प व्यक्ति हैं। वह काफी आक्रामक हैं और छींटाकशी से उन्हें गुरेज नहीं हैं। मैं अगर उन्हें गेंदबाजी करता तो छींटाकशी नहीं करता क्योंकि वह इसका इस्तेमाल आपके खिलाफ कर सकते हैं।’’

पहले टेस्ट में दो शतक जमाने वाले कोहली टीम को जीत के करीब ले गए थे। फ्लेमिंग का मानना है कि कोहली पूर्व कप्तान से बेहतर साबित होंगे। उन्होंने कहा,‘‘ धोनी मैदान पर उतने आक्रामक नहीं थे और छींटाकशी नहीं करते थे। वह शांत रहते थे लेकिन कई बार मैच हाथ से निकल जाता था। कोहली आक्रामक हैं और जवाब देना जानते हैं। वह काफी सोचते हैं और मैच के हालात के अनुरूप ढलते जाते हैं। एक कप्तान को ऐसा ही होना चाहिये।’’

फ्लेमिंग ने कहा,‘‘कोहली सचिन तेंदुलकर या एडम गिलक्रिस्ट से अलग हैं जो कभी छींटाकशी पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते थे। उनसे कोई कुछ कहता नहीं था लेकिन कभी किसी ने कुछ कहा भी तो वे जताते नहीं थे कि कैसा महसूस कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ तेंदुलकर भले ही भीतर से गुस्से में लाल पीले हो जायें लेकिन मैदान पर पलक तक नहीं झपकाते थे। कोहली अलग है और यह खेल के लिये अच्छा ही है।’’

इस बीच धोनी को लेकर अटकलों का दौर खत्म हो गया है क्योंकि वह यहां हैं और मेलबर्न से टीम के साथ आये हैं। ऐसी उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे हालांकि त्रिकोणीय श्रृंखला में अभी 16 दिन बाकी है।