Virat Kohli vs Cristiano Ronaldo Net Worth: विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने-अपने क्षेत्र के स्टार खिलाड़ी हैं और दोनों के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद है, लेकिन भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रोनाल्डो को जबरा फैन हैं। कोहली ने समय-समय पर रोनाल्डो के प्रति अपने प्यार को जाहिर भी किया है और कोहली ने माना भी था कि उन्होंने अपने जीवन में रोनाल्डो से काफी कुछ सीखा है जिसमें फिटनेस भी शामिल है।

कोहली और रोनाल्डो अपने-अपने खेल में दो सबसे बड़े आइकल हैं। रोनाल्डो को सीआर7 के नाम से भी जाना जाता है और उन्होंने अपनी खेल के दम पर अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। रोनाल्डो के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसी ही ऊंचाइंयां हासिल की है, हालांकि उनकी वैश्विक पहुंच रोनाल्डो जितनी नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने भी बड़ी संख्या में दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करने का काम किया है। इन दोनों खिलाड़ियों की बीच सबसे बड़ी समानता उनकी फिटनेस का स्तर है।

रोनाल्डो हैं कोहली से इतने अमीर

geeksforgeeks.org की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2024 तक विराट कोहली की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग $126 से $127 मिलियन यानी लगभग 1066 करोड़ है। इसमें उनकी मौजूदा मैच फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन आदि शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ geeksforgeeks.org की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2024 तक क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग $800 से $950 मिलियन यानी लगभग 7404 करोड़ रुपये है। इसमें उनके क्लब के साथ अनुबंध से होने वाली आय, उनके ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन आदि शामिल हैं। यहां साफ तौर पर नजर आता है कि रोनाल्डो की नेटवर्थ विराट कोहली के मुकाबले सात गुना है।