भारत और पाकिस्तान के दो सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के सभी मैच हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट मौजूदा क्रिकेट जगत के दो धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम ने अपना जलवा बिखेरा। कोहली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) की कप्तानी कर रहे थे तो बाबर कराची किंग्स की ओर से खेल रहे थे। उनके कप्तान इमाद वसीम थे। कोहली की टीम प्लेऑफ में हारकर बाहर हो गई तो बाबर की टीम फाइनल जीतने में कामयाब रही।

क्रिकेट फैंस दोनों खिलाड़ियों के बीच लगातार तुलना करते रहते हैं। आईपीएल 2020 और पीएसएल 2020 के प्रदर्शनों के आधार पर दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की बात करें तो इस सीजन में बाबर ने विराट को पीछे छोड़ दिया है। बाबर ने 12 मैच में 473 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 59.12 और स्ट्राइक रेट 124.15 रहा। उन्होंने सबसे ज्यादा 5 अर्धशतक लगाए। बाबर को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। वे फाइनल में नाबाद 63 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। बाबर ने 5 अर्धशतक लगाए और उनका उच्चतम स्कोर 78 रन रहा।

दूसरी ओर, कोहली की बात करें आरसीबी के कप्तान ने आईपीएल 2020 में 15 मैच खेले। बाबर के मुकाबले तीन मैच ज्यादा। विराट ने इस दौरान 42.36 की औसत से 466 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 121.35 और औसत 42.36 रहा। कोहली ने तीन अर्धशतक लगाए। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने बाबर की तुलना में ज्यादा छक्के लगाए। कोहली के बल्ले से 11 सिक्स निकलें। वहीं, बाबर सिर्फ 5 छक्के लगा सके। उच्चतम स्कोर के मामले में भी कोहली उनसे आगे रहे। आरसीबी के कप्तान का उच्चतम स्कोर नाबाद 90 रन था।

ओवरऑल इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो बाबर आजम भारतीय कप्तान के आगे कहीं नहीं टिकते हैं। कोहली ने 86 टेस्ट में 53.6 की औसत से 7240 रन, 248 वनडे में 59.3 की औसत से 11867 रन और 82 टी20 में 50.8 की औसत से 2794 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, बाबर ने 29 टेस्ट में 45.4 की औसत से 2045 रन, 77 वनडे में 55.9 की औसत से 3580 रन और 44 टेस्ट में 50.9 की औसत से 1681 रन बनाए। कोहली तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।