भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, अभिनेता आयुष्मान खुराना, अभिनेत्री सारा अली खान और कृति सेनन फेक न्यूज के खिलाफ मुहिम में एक साथ आए हैं। तीनों ने देशवासियों से अपील की है कि वे फेक न्यूज को फॉरवर्ड नहीं करें। एंटी सोशल कॉन्टेंट और फेक न्यूज के खिलाफ इस मुहिम की शुरुआत वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने की है। भारतीय कप्तान ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। वीडियो में सारा, कृति और आयुष्मान भी दिख रहे हैं।
कोहली ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें फॉरवर्ड न करें, जो देश हित में न हों। विराट ने कहा, ‘‘फेक न्यूज या वीडियो पूरे देश में नफरत फैला सकता है। ऐसे में लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए। जब हम देश के लिए खेलते हैं, तब आप जोश के साथ हमें सपोर्ट करते हैं। लेकिन अब देश को आपकी, मेरी और हम सबकी जरूरत है कि हम इसके खिलाफ खेलें। क्या आप अपने हिस्से का रोल निभाएंगे?’’
टीम इंडिया के कप्तान ने इसके लिए #MatKarForward हैशटैग का इस्तेमाल किया है। कोहली लॉकडाउन में इससे पहले भी कई बार लोगों को सलाह देते नजर आए हैं। उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर लोगों को सोशल डिस्टेंश बनाए रखने और लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा था। टिकटॉक ने #MatKarForward मुहिम के बारे में कहा कि फेक न्यूज खतरनाक है। यह लोगों को विश्वास को खराब करता है। लोगों को जागरूक करने के लिए इसकी शुरुआत की गई है।
All of you support us with such fervour when we play for the nation. But now the nation needs you, me, all of us to play for it. Will you do your bit? #MatKarForward @TikTok_INhttps://t.co/uCXPEDyWgv pic.twitter.com/IVhzo8pyU5
— Virat Kohli (@imVkohli) May 4, 2020
इससे पहले कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर कोरोना पीड़ितों को मदद करने का ऐलान किया था। कोहली और डिविलियर्स 2016 में आईपीएल (IPL) मैच के दौरान RCB के लिए जिस बल्ले से शतक बनाए थे, उसकी नीलामी कर राशि जुटाएंगे। इसके अलावा दोनों बल्लेबाजों ने गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए उस मैच में इस्तेमाल किए गए ग्लव्स और टी-शर्ट को भी नीलाम करने की घोषणा की थी।