टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की इंस्टाग्राम कमाई को लेकर सामने आई जानकारी एकदम फर्जी निकली है। दरअसल, खुद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। कोहली ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा कि मुझे जीवन में जो भी कुछ मिली है मैं उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं वह सच नहीं हैं।

किया गया था यह दावा

बता दें कि कुछ दिन से सोशल मीडिया पर एक जानकारी तेजी वायरल हो रही थी, जिसमें दावा किया गया गया था कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने का 11.47 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इंस्टाग्राम पर कोहली के 256 मिलियन फॉलोअर्स हैं। विराट ने ऐसी खबरों को अब सिरे से खारिज कर दिया है। विराट को लेकर ऐसी खबरें सोशल मीडिया मार्केटिंग सॉल्यूशंस प्लेटफॉर्म हॉपर HQ के हवाले से वायरल हुई थीं।

विज्ञापन करते रहते हैं कोहली

हॉपर HQ के हवाले से कहा गया था कि विराट कोहली इंस्टाग्राम प्रति पोस्ट 1384000 डॉलर (करीब 11.47 करोड़ रुपये) से अधिक कमाते हैं। विराट कोहली की इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर एक नजर डालने से पता चलता है कि उनकी पोस्ट कितनी जल्दी वायरल हो जाती है। कोहली ने अपनी इनकम का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन इतना तय है कि विराट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की मोटी रकम लेते हैं, क्योंकि कोहली इंस्टाग्राम पर किसी न किसी चीज का विज्ञापन करते रहते हैं।