इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से पहले विराट कोहली ने बताया है कि उन्होंने आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की कप्तानी क्यों छोड़ी थी। आरसीबी के पोडकास्ट में बात करते हुए, विराट कोहली ने कहा है कि उन्होंने स्वयं के लिए कुछ समय निकालने और वर्कलोड मैनेजसमेंट के कारण यह फैसला किया था।

वहीं विराट कोहली ने पिछले साल टी20 विश्व कप से पहले कहा था कि यह सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के कप्तान के रूप में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके बाद उन्होंने आईपीएल टीम आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की भी घोषणा कर दी थी। इसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और फिर उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी।

कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बारे में ‘द आरसीबी पॉडकॉस्ट’ पर कहा, ‘‘मैं उन लोगों में शामिल नहीं हूं जो चीजों को पकड़े रखना चाहते हैं। यहां तक ​​​​कि यदि मुझे पता है कि मैं बहुत कुछ कर सकता हूं, लेकिन अगर मैं प्रक्रिया का आनंद नहीं ले रहा हूं तो फिर मैं वह काम नहीं करूंगा।’’

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि लोगों के लिए यह समझना बहुत मुश्किल होता है कि जब कोई क्रिकेटर इस तरह का फैसला करता है तो वह क्या सोच रहा होता है। अपना 100वां टेस्ट खेलने की तैयारी में लगे कोहली ने कहा, ‘‘लोग जब तक आपकी स्थिति में न हों उनके लिए आपके फैसले को समझना बहुत मुश्किल होता है। लोगों की अपनी अपेक्षाएं होती है। वे कहते हैं ओह यह कैसे हुआ, हम हैरान हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें हैरान होने जैसी कोई बात नहीं है। मैं लोगों को समझता हूं लेकिए मुझे अपने लिए भी कुछ समय चाहिए और मैं वर्कलोड मैनेज करना चाहता था और बात वहीं पर खत्म हो जाती है। वास्तव में ऐसा कुछ नहीं था। मैं अपनी जिंदगी को बहुत सरल तरीके से जीता हूं। जब मुझे निर्णय लेने होते हैं तो निर्णय लेता हूं और उनकी घोषणा कर देता हूं।’’

गौरतलब है कि विराट कोहली लगातार 15वें सीजन में आरसीबी के लिए आईपीएल 2022 में खेलने उतरेंगे। उन्होंने 2013 में आरसीबी की कमान पहली बार संभाली थी। उसके बाद से 2021 तक 8 सीजन में उन्होंने टीम का नेतृत्व किया। उनकी कप्तानी में एक बार भी टीम आईपीएल विजेता नहीं बन पाई है।

विराट की कप्तानी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में टीम ने किया था जब फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। वहीं उनकी कप्तानी में तीन बार (2015, 2020, 2021) में टीम प्लेऑफ में पहुंची है। विराट कोहली ने आरसीबी के लिए 140 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 66 मैचों में टीम को जीत मिली है और 70 में हार का सामना करना पड़ा है।