भारतीय कप्तान विराट कोहली और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की तुलना कई बार होती है। रोहित ने कोहली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। शुरू से ही उनके बारे में कहा जाता है कि टाइमिंग के मामले में वे सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं। खुद कप्तान कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रोहित के पास दूसरे बल्लेबाजों की तुलना में डेढ़ सेकंड ज्यादा होता है। हालांकि, उन्होंने साथ में यह भी कहा था कि रोहित सबसे ज्यादा चीजें भूलता है।

यूट्यूब चैनल ‘ऑकट्री स्पोर्ट्स’ के लिए गौरव कपूर को दिए इंटरव्यू में कोहली ने रोहित के बारे में कई बातें की थीं। विराट ने कहा था, ‘‘शुरू में जब रोहित टीम में आने वाला था तो हमें बड़ी जिज्ञासा थी कि कौन आ रहा है। रोहित का नाम सभी ले रहे थे। लोग कहते थे कि ये एक बेहतरीन प्लेयर आ रहा है। हमें लगता था कि यंग प्लेयर तो हम भी हैं, लेकिन ऐसा कौन सा प्लेयर आ रहा है जो हमारी कोई बात ही नहीं कर रहा है। जब मैंने टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखा तो सोफे पर बैठ गया और खुद से कहा कि आज से इसके बारे में मत बोलना।’’

विराट ने आगे कहा था, ‘‘मैंने आज तक किसी को रोहित शर्मा की तरह गेंद को टाइम करते हुए नहीं देखा। उसके पास अन्य खिलाड़ियों की तुलना में एक नहीं डेढ़ सेकंड ज्यादा समय रहता है। जितनी चीजें रोहित शर्मा भूलता है उतना मैंने किसी को नहीं देखा। आईपैड, वॉलेट, फोन सब भूल जाता है। वह कहता है जाने दो नया ले लेंगे। उसको पता ही नहीं रहता है कि सामान छूट गया है।’’

कोहली ने इसके आगे सुनाया था, ‘‘बस आधे रस्ते निकल जाती है तो वह कहता है कि फ्लाइट में आईपैड रह गया। वह पासवर्ड भी दो-तीन बार भूल गया है। लॉजिस्टिकल मैनेजर को हमने कह रखा है कि निकलने से पहले रोहित से सबकुछ पूछ लिया करें। हालांकि, क्रिकेट का सामना कभी नहीं भूलता।’’ रोहित के भूलने के बारे में विराट के अलावा शिखर धवन भी बोल चुके हैं। खुद रोहित ने एक इंटरव्यू में इसे स्वीकार किया था।