भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस मुकाबले में गप्टिल और मुनरो ने एक बार फिर आतिशी अंदाज में पारी की शुरुआत की थी। लेकिन, कोहली ने एक शानदार कैच लपककर गप्टिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मुनरो को भी उन्होंने अपनी फुर्ती का शिकार बनाया। कोहली के इन दोनों कैचों की काफी तारीफ हो रही है।
दरअसल, पहले ही ओवर शार्दुल ठाकुर लेकर आए थे और गप्टिल ने इस पहले ही ओवर में दो लगातार छक्के जड़ दिए। पहले मैच में भी इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने कमाल की शुरुआत की थी। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को इस साझेदारी को तोड़ने की दरकार थी। इसके लिए पावरप्ले का आखिरी यानी की छठा ओवर लेकर शार्दुल ठाकुर आए थे।
#nzvsind
Martin Guptill-out
Catched by our hero #ViratKohli pic.twitter.com/GPVHdRV8XS— phanireddyS (@MRmajnu_18) January 26, 2020
इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर गप्टिल ने चौका जड़ा लेकिन आखिरी गेंद पर उन्होंने एक छक्का जड़ने की कोशिश की और गेंद हवा में बहुत ऊपर तक गई। नीचे खुद कप्तान कोहली फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने बहुत शानदार तरीके से इस कैच को लपक लिया। इस तरह से न्यूजीलैंड को पहला झटका लग गया। इस कैच को लपकने के बाद कप्तान कोहली का रिएक्शन देखने लायक था।
इसके बाद 9वां ओवर लेकर शिवम दूबे आए थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर मुनरो ने एक शॉट खेला लेकिन कोहली ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए इस कैच को शानदार तरीके से लपक लिया।
इस सीरीज के पहले मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड को भारत ने विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। यह 5 मैचों की टी20 सीरीज विश्वकप 2020 की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है।