kohli spends time with kids भारत का वर्ल्ड कप में अगला मुकाबला 22 जून को अफगानिस्तान से होना है। मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने स्थानीय स्कूल के बच्चों के साथ समय बिताया, क्रिकेट खेली और फोटो सेशन में भी हिस्सा लिया। कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इन पलों की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने लिखा कि बच्चों के साथ समय बिताकर बहुत कुछ सीखने को मिला। बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए आईसीसी ने उनका एक वीडियो भी जारी किया है। इस दौरान कोहली के साथ उनके साथी खिलाड़ी केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत भी मौजूद थे।
विराट ने ट्वीट किया, ‘बच्चों के साथ समय बिताकर बेहद खुशी मिली। यह उनके जीवन के सफर में एक छोटा सा योगदान करने का मौका रहा। बच्चे जो भी करते हैं, उसमें ईमानदारी और प्रतिबद्धतता होती है। बच्चों के साथ समय बिताकर काफी कुछ सीखने को मिला। सबसे बड़ी सीख यह मिली कि इस महान खेल को खेलने की खुशी को कभी नहीं भूलना है।’ आईसीसी की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में वे कह रहे हैं, ‘मेरा मानना है कि क्रिकेट वास्तव में बच्चों के जीवन में एक बड़ा अंतर ला सकता है।’
विराट के पास लारा-सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन के आंकड़े से सिर्फ 104 रन दूर हैं। उन्होंने अब तक 374 मैच की 415 पारियों में 19896 रन बना चुके हैं। उन्होंने 77 टेस्ट की 131 पारियों में 6613, 230 वनडे की 222 पारियों में 11020 और 67 टी20 की 62 पारियों में 2263 रन बन आए हैं। यदि वे अफगानिस्तान के खिलाफ 104 या उससे ज्यादा रन का स्कोर करने में सफल होते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। अभी यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर के नाम है। लारा ने 372 और सचिन ने 402 मैच की 453 पारियों में अपने 20-20 हजार रन पूरे किए थे।
#TeamIndia had a day out with our #Cricket4Good kids in Southampton ? pic.twitter.com/uoSZMtW7Vw
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 21, 2019
Babies' day out! ? pic.twitter.com/H7MzRcN4Rb
— K L Rahul (@klrahul) June 20, 2019
Spending time with kids is an absolute joy and an opportunity to contribute to their journey in some way. Such honesty and commitment in whatever kids do. So much to learn as well and the biggest learning is to Never forget the joy of playing this great game. ?? pic.twitter.com/7cHBCb9Arn
— Virat Kohli (@imVkohli) June 20, 2019
? "I believe that cricket can really make a difference to children's lives"
Virat Kohli bats for Cricket4Good. Watch here ⬇️ pic.twitter.com/cu3uY31RAt
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 21, 2019