विराट कोहली क्रिकेट फैंस के बीच अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी स्टाइल को लेकर भी काफी लोकप्रिय हैं। विराट सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी एक्टिविटीज को लेकर अक्सर फोटो शेयर करते रहते हैं। विराट ने ट्विटर पर अपने नई हेयर स्टाइल वाली एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी हेयर स्टाइलिस्ट एपेनी जॉर्ज के साथ दिख रहे हैं। विराट ने फोटो के साथ लिखा है, ‘थैंक्यू एपेनी, मुझे हर बार एक नया स्टाइल देने के लिए।’ कोहली ने अपनी दाढ़ी से कोई छेड़छाड़ नहीं की है।
क्रिकेट फैंस महेन्द्र सिंह धोनी को किसी नई सीरीज से पहले अक्सर नई हेयर स्टाइल में देखते रहे हैं। लेकिन, विराट भी अपनी हेयर स्टाइल के साथ कुछ न कुछ नया कर रहे हैं। विराट ने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भी नए हेयर स्टाइल के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी। विराट ने उस फोटो में लिखा था, ‘क्रू कट, हाल ही में कटवाया है।’
विराट फिटनेस को लेकर काफी अनुशासित रहते हैं: विराट अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सतर्क रहते हैं और उन्हें जिम में वर्कआउट करना बहुत पसंद है। हाल ही में विराट ने ट्विटर पर जिम के अंदर की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं सुबह-सुबह इसके (जिम) के आलावा और कुछ भी करना पसंद नहीं करता।’
विश्व क्रिकेट में विराट को बल्लेबाजी के साथ ही उनकी फिटनेस के लिए भी जाना जाता है। कोहली फिटनेस को कितना अहम मानते हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने टीम इंडिया के सदस्यों की डाइट से ब्रेड, चावल, मक्कखन, घी जैसी चीजों को निकलवा दिया है। इस बारे में लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने बताया कि विराट ने खुद भी पिछले दो साल से रोटी, ब्रेड, चावल, मक्कखन, घी जैसी चीजों का सेवन नहीं किया। नाश्ते में वो बादाम, अखरोट, किशमिश और ब्लैक कॉफी लेते हैं।
Read Also: यूएस ओपन: सेरेना विलियम्स का सपना टूटा, केरबर नंबर वन बनकर फाइनल में
The best at it again. Thanks @apeni_george for styling me the best way every time ? pic.twitter.com/KnHpETyv3o
— Virat Kohli (@imVkohli) September 9, 2016
Morning sessions get me going like nothing else ?? pic.twitter.com/KMJnpOfB2Y
— Virat Kohli (@imVkohli) September 9, 2016
Read Also: घाटी में तनाव के चलते जम्मू-कश्मीर रणजी टीम पर संकट के बादल, नाम वापस ले सकते हैं खिलाड़ी

