भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के तीसरे टी20 में विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने 46 गेंद पर नाबाद 77 रनों की पारी खेली। कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। कोहली की पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों का लक्ष्य दिया। विराट ने इस पारी के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
विलियमसन ने कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 11 अर्धशतक लगाए हैं। अब कोहली उनके बराबर पहुंच गए हैं। कोहली का भी ये कप्तान के तौर पर 11वां अर्धशतक है। उन्होंने टी-20 करियर की अपनी 27वीं फिफ्टी लगाई। भारतीय टीम ने आखिरी 5 ओवर में 69 रन जड़े। मैच में कोहली और हार्दिक ने छठे विकेट के लिए 33 गेंद पर 70 रनों की साझेदारी की।
इयॉन मॉर्गन ने हासिल की खास उपलब्धि
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने एक खास उपलब्धि हासिल की। यह उनका 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच है। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। पाकिस्तानी शोएब मलिक 116 मैच के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जो अपना 109वां टी-20 खेल रहे। न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने 102 मैच खेले हैं।
