टेस्ट, वनडे और टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने जा रहे विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें प्रेरणादायी कप्तान बताया और कहा कि वह हमेशा उनके कप्तान रहेंगे। कोहली ने टि्वटर पर लिखा, ‘हमेशा एक ऐसा कप्तान रहने के लिए धन्यवाद जैसा कि युवा खिलाड़ी चाहते हैं। आप हमेशा मेरे कप्तान रहोगे धोनी भाई।’ विराट ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और तभी से वह धोनी की ही कप्तानी में वनडे क्रिकेट खेलते आए हैं। दुनिया भर के क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट में धोनी के योगदान की सराहना की है जिनमें माइकल क्लार्क, माइकल वान, शाहिद अफरीदी और जहीर अब्बास शामिल हैं ।
धोनी का नाम भारत के ही नहीं विश्व के सफलतम कप्तानों की सूची में आता है। धोनी ने बुधवार को भारत की एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया। धोनी के कैप्टन पद छोड़ने के फैसले से उनके प्रसशंकों हैरान हो गए। हालांकि, बीसीसीआई ने बुधवार शाम को जारी बयान में कहा कि धोनी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 श्रृंखला में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
धोनी ने 199 वनडे में कप्तानी की है जिसमें भारत में 110 मैच जीते हैं और 74 हारे हैं। चार मुकाबले ड्रॉ रहे जबकि 11 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले। धोनी ने 72 टी-20 मैचों में भी भारत की कमान संभाली है। इनमें से 41 में टीम को जीत मिली और 28 में हार का स्वाद चखना पड़ा। एक मुकाबला ड्रॉ रहा, जबकि दो मैच बिना रिजल्ट के समाप्त हुए। टैस्ट मैचों की बात करें तो धोनी ने 60 मैचों में भारत की कप्तानी जिसमें टीम इंडिया को 27 मुकाबलों में जीत हासिल हुई, जबकि 18 में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं 15 मैच ड्रॉ रहे।
