कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम के ‘जज्बे और धैर्य’ पर गर्व है लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि सिर्फ संघर्ष करने के जज्बे से टीम की खराब गेंदबाजी की भरपाई नहीं की जा सकती जिसमें काफी सुधार की जरूरत है।
भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 0-2 से गंवाई और उसकी संभावनाएं खराब गेंदबाजी से प्रभावित हुई क्योंकि गेंदबाजों ने अहम मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को वापसी करने का मौका दिया।
कोहली ने चौथे टेस्ट के बाद कहा, ‘‘कुछ नकारात्मक चीजें हैं जिसमें हम सुधार करना चाहते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी देखकर काफी सुधार कर सकते हैं। हमें इसमें काफी सुधार करने की जरूरत है और अगर हम ऐसा कर पाए तो आगे बढ़ते हुए दुनिया की सबसे मजबूत टेस्ट टीम बनेंगे।’’
कोहली ने साथ ही कहा कि 20 विकेट चटकाने के लिए जरूरी आक्रमण के बिना मैच जीतना असंभव है। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको 20 विकेट लेने की जरूरत है। घरेलू सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करने का कारण यह है कि हम 20 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं। स्पिनरों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। तेज गेंदबाजों को पता है कि घरेलू हालात में रिवर्स स्विंग कैसे करनी है और किन क्षेत्रों में गेंदबाजी करनी है। लेकिन जब हम विदेशों में जाते हैं तो वे उछाल देखकर अत्यधिक उत्साहित हो जाते हैं।’’