भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और ‘King’ के नाम से मशहूर विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 14 साल तक टेस्ट क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम करने वाले कोहली ने 12 मई 2025 को इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, बेहतरीन कप्तानी और विपक्षी टीम से जीत छीनने की काबिलियत के लिए मशहूर कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ना भविष्य में किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद मुश्किल होगा।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट जीत का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालते हुए 68 मैचों में कप्तानी की और इस दौरान 40 बार टीम को जीत दिलाई। उनके नेतृत्व में भारत को सिर्फ 17 हार का सामना करना पड़ा। यह रिकॉर्ड उन्हें भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनाता है। उनसे पीछे पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 60 टेस्ट मैचों में 27 जीत हासिल की थीं। कोहली का यह रिकॉर्ड इतना मजबूत है कि इसे तोड़ना किसी भी नए कप्तान के लिए एक बड़ी चुनौती होगा।
टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों की 210 पारियों में 9,230 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 दोहरे शतक निकले, जो किसी भारतीय टेस्ट कप्तान द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। खास बात यह है कि अपने करियर के पहले पांच सालों में कोहली ने एक भी दोहरा शतक नहीं बनाया था, लेकिन 2016 के बाद उन्होंने इस मामले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 7 दोहरे शतक के साथ वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय टेस्ट कप्तान हैं। यह रिकॉर्ड भी उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पहचान बन गया है, जिसे भविष्य में तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है।
सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में की भारतीय कप्तानी
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी से एक नया इतिहास रच दिया। उन्होंने भारतीय टीम की कमान 68 टेस्ट मैचों में संभाली, जो किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा है। इस दौरान भारत ने 40 मैच जीते, 17 हारे, और 11 ड्रॉ रहे। कोहली की कप्तानी में भारत का जीत प्रतिशत 58.82% रहा, जो उनकी नेतृत्व क्षमता का एक शानदार नमूना है। उनकी रणनीति और आक्रामक अंदाज ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई दिशा दी।
SENA देशों में जीत का अनोखा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने विदेशी धरती पर अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया। वह एकमात्र भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने SENA देशों- दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत हासिल की। इतना ही नहीं, कोहली SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले एशियाई कप्तान भी हैं। इस उपलब्धि ने उन्हें विश्व क्रिकेट में एक अलग मुकाम दिलाया और भारतीय क्रिकेट को गर्व करने का मौका दिया।