Virat Kohli and Anushka Sharma: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर भले ही कितने ही ऑफिशियल और जेंटलमेन नजर आते हो लेकिन जब वह अपने मस्तीखोर वाले अंदाज में आते हैं तो फैंस को उनमें एक क्रिकेट सुपरस्टार नहीं बल्कि उनके जैसा ही एक आम आदमी नजर आता है। कोहली यह अंदाज खासतौर पर तब नजर आता है जब वह अपनी अनुष्का शर्मा के साथ होते हैं।
कोहली ने किया अनुष्का शर्मा को हैरान
हाल ही में यह दोनों एक इवेंट में पूछे जहां उनसे एक-दूसरे को लेकर सवाल किए गए थे। अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म का एक डायलॉग बोला और विराट कोहली से उसे दोहराने को कहा गया। विराट कोहली अनुष्का शर्मा से एक कदम आगे निकले। अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ का डायलॉग बोला, ‘प्यार और व्यापार कभी साथ नहीं हो सकता । मैं सिंगल ही सही हूं।’ कोहली ने डायलॉग दोहराया नहीं बल्कि उसके आगे का डायलॉग बोल दिया जो कि फिल्म में रणवीर सिंह ने बोला था।
अनुष्का ने विराट कोहली को किया किस
अनुष्का शर्मा को यकीन नहीं हो रहा था कि विराट कोहली को उनकी फिल्म का डायलॉग याद होगा। वह बहुत खुश थीं, उन्होंने हंसते हुए कोहली को गले लगा लिया और फिर उनके हाथ पर किस किया। दोनों को देखकर फैंस अपनी हंसी और तालियां रोक नहीं पाए। कोहली ने जवाब देते हुए कहा कि वह सबकुछ याद रखते हैं।
अनुष्का शर्मा ने किया विराट कोहली को स्लेज
इसके बाद अनुष्का शर्मा से विराट कोहली को स्लेज करने के लिए कहा। अनुष्का शर्मा ने कोहली को 24 अप्रैल की तारीख को लेकर स्लेज किया जिस दिन विराट कोहली की टीम आरसीबी ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। अनुष्का ने कहा, ‘कोहली, चलो आज तो रन बनाओ। आज तो 24 अप्रैल है।’ कोहली ने जवाब देते हुए कहा, ‘जितने रन तुमने मई जून जुलाई में बनाए हैं उससे ज्यादा मैंने मैच देखे हैं।’