भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली यारों के यार कहे जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिस पर स्पिनर हरभजन सिंह ने तुरंत रिप्लाई किया। दरअसल विराट कोहली एक वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर का एेड कर रहे थे। इसमें उन्होंने अपने फैन्स को इसके इस्तेमाल करने का तरीका भी समझाया। कोहली ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, आखिरकार मुझे मेरा वायरलेस ट्रैवल पार्टनर मिल ही गया। अब पूल सेशन्स में और मजा आएगा। इस ट्वीट पर तुरंत हरभजन सिंह ने रिप्लाई करते हुए विराट से यह प्रॉडक्ट मांगा। कोहली द्वारा वीडियो पोस्ट करने के 11 मिनट बाद ही हरभजन ने लिखा, मेरे लिए भी एक भेजना। इस पर कोहली ने तुरंत जवाब देते हुए लिखा, भज्जी पाजी, डाकिये का इंतजार करो।

दोनों क्रिकेटरों की बातचीत ने फैन्स का ध्यान भी खींचा। इन्हीं में से एक शख्स जवाब भेजने की स्पीड देखकर हैरान था। ट्विटर यूजर डॉ.गिल ने कोहली से उन्हें भी रिप्लाई करने को कहा। ट्वीट में उन्होंने पंजाबी में लिखा, सानू वी भेज दो कुछ, घटो घट रिप्लाई ही। कोहली ने भी अपने फैन को निराश नहीं किया। उन्होंने 4 घंटे बाद ट्वीट में कहा, एे लो पाजी, आ गया रिप्लाई।

देखें वीडियो:

कोहली और हरभजन की बातचीत:

फैन की विश विराट ने एेसे की पूरी:

गौरतलब है कि पहले मैच में नौ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भारत गुरुवार (24 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में अपनी जीत की लय को बरकारर रखने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमें गुरुवार को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मेहमान टीम ने पहले वनडे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल द्वारा चटकाए गए तीन विकटों की मदद से मेजबान टीम को 216 रनों पर ही सीमित कर दिया था और फिर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 132) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 82) की बेहरतरीन पारियों की मदद से नौ विकेट से जीत हासिल की थी।