न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। आकलैंड में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में विराट सेना ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज में अब भारत 2-0 से आगे चल रहा है। इस मुकाबले के बाद कप्तान कोहली ने टीम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि हमने आज गेंद के साथ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया।

कोहली ने कहा कि लक्ष्य छोटा था और मुझे लगता है कि अगर कीवी टीम 160 का स्कोर करती तो फिर यह एक मुश्किल लक्ष्य होता। लेकिन, हमारे गेंदबाजों ने बेजोड़ प्रदर्शन किया। कोहली ने कहा कि स्पिनरों को मदद मिल रही थी और मुझे लगता है कि जडेजा असाधारण था। चहल ने शानदार गेंदबाजी की। बुमराह भी बेहतरीन था और शमी, शारदुल और शिवम ने गेंद से काफी अच्छा योगदान दिया लेकिन मुझे लगता है कि अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हमने क्षेत्ररक्षण में पूरा साथ दिया।

वहीं, केन विलियमसन ने कहा कि हमारे लिए यह दिन मुश्किल था। विकेट पहले मैच की तुलना में काफी अलग था। मुझे लगता है कि मैच को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें 15 से 20 रन और बनाने की जरूरत थी। लेकिन भारत ने जिस तरह गेंदबाजी की उन्हें श्रेय जाता है। बता दें कि जडेजा ने आज कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अब इस सीरीज का तीसरा मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा।