भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से हैं। कई देशों में क्रिकेट को कोहली के नाम से ही जाना जाता है। खुद कोहली भी कह चुके हैं कि उनका नाम खेल को प्रमोट करने के लिए किया जाता है। सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कोहली की लोकप्रियता का सबूत है।
पापुआ न्यू गिनी में भी विराट कोहली के फैंस
पापुआ न्यू गिनी एक द्वीप है जिसकी जनसंख्या एक करोड़ है।इस वीडियो में एक शख्स पापुआ न्यू गिनी के गांव में घूमता नजर आता है। उसे वहां कुछ बच्चे क्रिकेट खेलते नजर आते हैं। शख्स बच्चों के पास जाता है और उनसे पूछता कि क्या उन्हें क्रिकेट पसंद है। बच्चे उत्साह के साथ हां कहते हैं। इसके बाद वह उनसे पसंदीदा क्रिकेटर का नाम पूछते हैं और सभी बच्चे चिल्ला कर विराट कोहली का नाम लेते हैं। उस शख्स को यकीन नहीं होता है कि कोहली की लोकप्रियता इस हद तक है।
पापुआ न्यू गिनी खेला चुका है टी20 वर्ल्ड कप
पापुआ न्यू गिनी भी क्रिकेट के एसोसिएट देशों में शामिल हैं। इस टीम ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। विराट कोहली का नाम इससे पहले ओलंपिक के दौरान क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया था। लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करते हुए भी कोहली की तस्वीर का इस्तेमाल किया था।
ओलंपिक कमेटी की मीटिंग में हुआ था विराट कोहली
पूर्व निशानेबाज और लॉस एंजेलिस ओलंपिक के आयोजकों में शामिल निकोलो कैम्प्रियानी ने कहा, ‘युवाओं के लिये खेल को प्रासंगिक बनाये रखने के लिए डिजिटल मौजूदगी जरूरी है और यहां मेरे दोस्त विराट कोहली के सोशल मीडिया पर 34 करोड़ से अधिक फॉलोअर हैं। वह सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के तीसरे एथलीट है। लेब्रोन जेम्स (एनबीए बास्केटबॉल स्टार), टॉम ब्रैडी (अमेरिकी फुटबॉल आइकन) और टाइगर वुड्स (अमेरिकी गोल्फ लीजेंड) के मिलाकर इतने फॉलोअर्स हैं।”