भारतीय टीम के नये मुख्य कोच का आज ऐलान होने की अटकलों के बीच पूर्व कप्तान और क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली ने कहा कि नये कोच के बारे में कप्तान विराट कोहली से सलाह ली जायेगी लेकिन अकेले वह फैसला नहीं लेंगे । गांगुली ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा ,‘‘ हम विराट के फैसले का सम्मान करते हैं ।आखिर में यह उसकी टीम है और वह कप्तान है । उससे सलाह ली जायेगी लेकिन अकेले वह फैसला नहीं लेगा और वह भी ऐसा नहीं चाहता ।’’ गांगुली ने मुंबई स्थित इंटरटेनमेंट कंपनी फ्लिकस्ट्री में निवेश करके स्टार्ट अप में अपनी पारी की शुरूआत की । उन्होंने कहा ,‘‘ विराट से जब आप बात करें तो उसे पता है।
वह अकेले फैसला लेना नहीं चाहता । मुझे तो ऐसा ही लगता है। हो सकता है कि कुछ लोग मुझसे अलग सोचते हों ।’’ गांगुली ने कल कहा था कि विराट को समझना होगा कि कोच कैसे काम करते हैं ।यह पूछने पर कि क्या यह समिति की ओर से विराट को कोई संदेश था ,उन्होंने कहा ,‘‘कोई संदेश नहीं था । उसे विश्वास में लेने की जरूरत थी । मैं उसका काफी सम्मान करता हूं । वह बेहतरीन खिलाड़ी है और भारत का कप्तान है ।आपको उसका सम्मान करना चाहिये और मैं करता हूं ।’’ इस बीच ऐसी खबरें हैं कि उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने बीसीसीआई को आज शाम तक कोच के नाम का ऐलान करने का निर्देश दिया है ।
इस बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा ,‘‘ हम विनोद राय से बात करेंगे । मुझे आज ही दिल्ली जाना था लेकिन नहीं जा सका । मैं उनसे बात करूंगा क्योंकि कल जो भी ऐलान हुआ, वह सभी की अनुमति और सहमति से हुआ ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ राय को हमसे पूछने का अधिकार है । हम अभी घोषणा नहीं करना चाहते क्योंकि विराट अमेरिका में छुट्टी पर है और हम उसे परेशान नहीं करना चाहते ।यदि वह फोन पर उपलब्ध हुआ तो हम बात करेंगे ।
