भारतीय टेस्ट टीम के नवनियुक्त कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पीछे एक समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं।

धोनी ने इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट संन्यास ले लिया, जिसके बाद आखिरी टेस्ट मैच की अस्थायी तौर पर कप्तानी कोहली को सौंपी गई थी।

बांग्लादेश के आगामी दौरे के लिए टीम की घोषणा करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोहली को स्थायी कप्तान नियुक्त कर दिया।

वेबसाइट ‘दक्रिकेटमंथली डॉट कॉम’ को दिए साक्षात्कार में कोहली ने कहा कि मुझे नहीं पता कि लोग क्यों कहते हैं कि धोनी अपने पीछे कुछ भी नहीं छोड़ गए। वह भारत के सार्वकालिक महानतम कप्तान हैं। यह अपने आप में विरासत है। उन्होंने अनेक खिलाड़ियों को टीम में प्रचुर अवसर दिए।

READ: अनुष्का के सामने कब, कहां और क्यों रो पड़े विराट?

कोहली ने कहा कि वह (धोनी) युवाओं में विश्वास करते थे। वह युवा खिलाड़ियों को अवसर देने के पक्षधर थे। अगर आप उनकी शैली पर गौर करें तो वह हमेशा एक ही टीम के साथ खेलना पसंद करते थे, क्योंकि वह खिलाड़ियों को भरपूर मौका देने के पक्षधर थे, ताकि एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर वे बेहतर तरीक से परिपक्वता हासिल कर सकें।