Cricketers Wishes Mother’s Day: दुनिया भर में 14 मई को मादर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर कोई अपनी मां को इस खास दिन पर बधाई दे रहा है। चाहे कोई आम आदमी हो, नेता हो या क्रिकेटर, सबकी जिंदगी में उनकी मां की अहमियत बहुत ज्यादा है। विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर ने अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर करके इस खास मौके पर भावुक संदेश लिखा।

विराट कोहली ने तीन तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर में अनुष्का शर्मा बेटी वामिका को गोद में लिए नजर आ रही थीं। दूसरी तस्वीर में विराट की मां और अनुष्का की मां साथ नजर आ रही हैं। वहीं आखिरी तस्वीर में विराट अपनी मां के साथ और अनुष्का अपनी मां के साथ नजर आए।

सचिन तेंदुलकर ने भी अपने अपनी आई के साथ तस्वीर शेयर की। तस्वीर में सचिन की मां उनके सिर पर हाथ रखी हुई नजर आ रही है। सचिन ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘आज AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के समय में AAI (आई) की जगह कोई नहीं ले सकता।’


रोहित शर्मा ने भी इसी अंदाज में अपनी पत्नी, मां और सासू मां को बधाई दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ मदर (मां)- वह छह अक्षर जिसमें सारी दुनिया समाई हुई है। मादर्ड डे की शुभकामनाएं।’